लाइफस्टाइल

Most Toxic Zodiac Pairing: जानिए किन राशियों के लोगों को एक दूसरे को डेट नहीं करना चाहिए

Megha Sharma  |  Oct 3, 2023
Most Toxic Zodiac Pairing: जानिए किन राशियों के लोगों को एक दूसरे को डेट नहीं करना चाहिए

कुछ एक्स्ट्रोलॉजिकल कॉम्बिनेशन ऐसे होते हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि वो अगर एक दूसरे के साथ आते हैं तो उनमें काफी ज्यादा मतभेद होते हैं। यदि आप किसी बुरे रिश्ते में हैं तो इससे आपको इमोशनल डिस्ट्रेस हो सकता है, आपका सेल्फ एस्टीम कम हो सकता है और आपके मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वहीं अच्छे रिलेशनशिप्स में आप ज्यादा खुश रहते हैं, आप जिंदगी में आगे बढ़ते हैं और साथ ही आपको फुलफिलिंग महसूस होता है। इससे आपका इमोशनल और मेंटल वेलबींग भी बेहतर होता है। ऐसे में जब रिश्ते हमारी जिंदगी में इतनी अहम भूमिका निभाते हैं तो सही पार्टनर का चुनाव करना भी बहुत जरूरी है। इस वजह से हम यहां आपको ऐसी एस्ट्रोलॉजिकल पेयरिंग्स के बारे में बताने वाले हैं जो एक दूसरे के लिए टॉक्सिक साबित हो सकती हैं। 

1. मेष और वृषभ (Aries and Taurus)

मेष राशि के लोग अपनी बातों पर या फिर अपनी मान्यताओं पर डटे परहते हैं और वहीं वृषभ राशि के लोग अपने स्वभाव से जिद्दी और अड़ियल होते हैं। मेष राशि के लोगों को पीछे हटना पसंद नहीं है, और वृषभ उनके विचारों को चुनौती देने का विरोध करता है। यह संयोजन संचार टूटने, ग्रहणशीलता के बिना सलाह देने और उनके रिश्ते में कठिनाई पैदा कर सकता है।

2. वृषभ और मिथुन (Taurus and Gemini)

वृषभ राशि के लोग स्थिरता और दिनचर्या को महत्व देते हैं, जबकि मिथुन राशि के लोगों को परिवर्तन और उत्तेजना की चाहत होती है। मिथुन राशि वाले ब्रेकअप के लिए उकसाने की कोशिश कर सकते हैं, जबकि वृषभ धैर्यवान होते हैं और उन सुधारों का इंतजार कर सकता है जो शायद उनके पार्टनर में कभी न आएं।

3. मिथुन और मकर (Gemini and Capricorn)

मिथुन राशि के लोगों को सहजता अपनाना अच्छा लगता है, जबकि मकर राशि वाले संरचना को पसंद करते हैं। ऐसी साझेदारी में तारीखों और गतिविधियों की योजना बनाना एक चुनौती बन सकता है, जिससे निराशा हो सकती है। इस वजह से इन दोनों राशि के लोग एक दूसरे के लिए अच्छे नहीं होते हैं। 

4. कर्क और कुम्भ (Cancer and Aquarius)

कर्क राशि वाले भावनात्मक संबंध और स्वतंत्रता को महत्व देते हैं, उन्हें पोषण करने वाले और भावनात्मक रूप से भी देखा जाता है जबकि कुंभ राशि वाले समूह सेटिंग में पनपते हैं। दोनों में जरूरतों में टकराव के कारण परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं और इस वजह से दोनों एक दूसरे पर कठोरता और भावनात्मक अलगाव का आरोप लगा सकते हैं।

5. सिंह और वृश्चिक (Leo and Scorpio)

सिंह राशि के लोगों को ध्यान और प्रशंसा की चाहत होती है, जबकि वृश्चिक का तीव्र स्वभाव इसे आसानी से प्रदान नहीं कर सकता है। इस जोड़ी में ईर्ष्या, संघर्ष और ध्यान आकर्षित करने वाले व्यवहार विषाक्त हो सकते हैं। दोनों राशियों की इच्छाशक्ति काफी प्रबल होती है, जिससे दोनों के रिश्ते में परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।

6. कन्या और मीन (Virgo and Pisces)

कन्या राशि वाले व्यावहारिकता को प्राथमिकता देते हैं और इसे अपने विस्तार-उन्मुख और आलोचनात्मक स्वभाव के साथ जोड़ते हैं। जबकि मीन राशि वाले सपनों में विश्वास रखते हैं और आदर्शवादी होते हैं। कन्या राशि वाले मीन राशि वालों को वास्तविकता में खींचने का प्रयास कर सकते हैं, जिससे दोनों के बीच निराशा और गलतफहमी पैदा होती है।

7. तुला और कन्या (Libra and Virgo)

तुला राशि के लोग जल्दी फैसले नहीं ले पाते हैं और यह कन्या राशि की दक्षता और सुव्यवस्था की प्रबल इच्छा को काफी परेशान कर सकती है। बदले में, कन्या राशि की पूर्णतावाद और आलोचनात्मक प्रकृति तुला को लगातार तनावग्रस्त महसूस करा सकती है। एक-दूसरे को परेशान करने की प्रवर्तियों के कारण दोनों का रिश्ता टॉक्सिक हो सकता है और रिश्ते में विश्वास खत्म हो सकता है।

8. वृश्चिक और सिंह (Scorpio and Leo)

वृश्चिक का तीव्र स्वभाव अक्सर सिंह की ध्यान और प्रशंसा की जरूरत से टकराता है। यह मूलभूत अंतर विस्फोटक तर्क-वितर्क और सार्वजनिक संघर्ष को जन्म दे सकता है, जिससे एक अस्थिर और संभावित रूप से टॉक्सिक गतिशीलता पैदा हो सकती है जो रिश्ते की स्थिरता को चुनौती देती है।

9. धनु और मीन (Sagittarius and Pisces)

धनु राशि के लोग आसानी से गलतियों को माफ कर देते हैं और ये बेहद शांत स्वभाव के होते हैं लेकिन मीन राशि के लोगों को शिकायत करने की आदत होती हैं और वो गलतियों को जल्दी से भूलते नहीं हैं, जिसकी वजह से दोनों के बीच टकराव का माहौल बन जाता है। इन अंतर के कारण दोनों के बीच काफी झगड़े हो सकते हैं और पिछले मुद्दे भी बार-बार लड़ाइयों का कारण बन सकते हैं, जो रिश्ते को नकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं। 

10. मकर और तुला (Capricorn and Libra)

मकर और तुला राशि वालों को अपने बीच मजबूत यौन रसायन स्थापित करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। संचार कठिनाइयों और संभावित बोरियत के साथ मिलकर ये चुनौतियाँ रिश्ते पर महत्वपूर्ण दबाव डाल सकती हैं, जिससे संभावित रूप से असंतोष और कलह हो सकती है।

11. कुंभ और वृषभ (Aquairus and Taurus)

कुंभ राशि वाले स्वतंत्रता की चाहत रखते हैं, जबकि वृषभ राशि वालों को स्थिरता की चाहत होती है। ये विपरीत इच्छाएं अक्सर तनाव को जन्म देती हैं क्योंकि वृषभ राशि वाले अपनी स्वतंत्रता पर बाधाओं को महसूस करते हैं, जबकि कुंभ राशि वाले रिश्ते में घुटन महसूस करते हैं, जिससे साथ में आगे बढ़ना दोनों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

12. मीन और मेष (Pisces and Aries)

मीन राशि वाले किसी भी तरह के नियंत्रण में रहना पसंद नहीं करते हैं और मेष राशि के लोग स्वभाविक रूप से नेतृत्व करना पसंद करते हैं। इसकी वजह से दोनों के रिश्ते में कम्यूनिकेशन गैप हो जाता है या फिर पावर स्ट्रगल भी होता है और लंबे वक्त से बन रही शिकायतें कहीं न कहीं रिश्ते को टॉक्सिक बना देती हैं। 

Read More From लाइफस्टाइल