Love

वो 12 पल जब एक Hug ही काफी होता है सब ठीक करने के लिए!

Riwa Singh  |  May 5, 2016
वो 12 पल जब एक Hug ही काफी होता है सब ठीक करने के लिए!

ज़िंदगी में हमेशा सब कुछ अच्छा नहीं होता है, कई बार आपके लाख कोशिश के बावजूद आपके साथ अच्छा नहीं होता है और आप टूट जाते हैं। कई बार आप सही होते हैं पर ज़िंदगी आपको गलत साबित कर देती है और आप सहम जाते हैं। हम आपको बता रहे हैं आपकी लाइफ़ के वो पल जब आपको तमाम धन-दौलत और ऐश-ओ-आराम की नहीं सिर्फ़ एक hug की ज़रूरत थी। जब आप चाहती थीं कि कोई आपको बाहों में भर ले या सीने से लगा ले और सिर्फ़ इतना कह दे – कोई बात नहीं, तुम ने अच्छा किया और मैं तुम्हारे साथ हूं।

1.जब आप ने खूब मेहनत की और मात्र 1 नम्बर से रह गयीं।

आप ने Maths में अगर 99 marks score किये हों तो 100/100 न मिलने का दुःख क्या होता है ये आप से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। अगर किसी exam में आप कट-ऑफ़ से सिर्फ़ 1 नम्बर पीछे रह जाती हैं तो लगता है कि काश! वो 1 नम्बर कहीं से भी आ जाता।

2. जब आपको अपनी ड्रीम जॉब मिल गई और आप यकीन नहीं कर पा रही थीं

उस वक्त आप खुश होना चाहती थीं पर रो पड़ीं।

3. जब आपका लवर आप से बेवजह ब्रेकअप कर ले

और आप अब भी खुद से पूछ रही हैं कि आपकी गलती क्या थी?

4. जब आप अपने उस दोस्त को देखें जो कभी आपकी Bestie थी

पर अभी आपको जानती भी नहीं। उसे देखते ही यादों के झरोखे सामने आ जाते हैं।

5. जब आप ने किसी को हर्ट किया हो और…

बहुत सालों बाद अपना ego किनारे कर के उसे सॉरी बोल रही हों। आपको पता नहीं है कि अब उसका रिएक्शन क्या होगा।

6. जब आप ट्रिप पर जा रही हों और ट्रेन मिस हो गई हो

वो आपके सामने से गुज़र गई और आप प्लैटफॉर्म पर रह गईं।

7. जब आप अपना गुस्सा न छिपा पाएं और आपको रोना आ जाए

आप गुस्से को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश करती हैं और तब तक आपकी आंखें सब कुछ बयां कर देती हैं।

8. जब आपका बॉस आप पर बेवजह चिल्लाए

और आपको समझ नहीं आता कि अब क्या करें

9. जब आप सच बोलें और कोई भी आपका यकीन न करे

अगर इंसान सच बोलता है तो खुद को बार-बार साबित करने में अपनी तौहीन समझता है। उसका self-respect हर्ट होता है।

10. जब बहुत वक्त की लड़ाई के बाद आप ब्रेकअप कर लें

और आपके लिए ये मानना मुश्किल लगे कि जो हुआ अच्छा हुआ, पर आप वापस नहीं मुड़ सकतीं।

11. जब आपको एहसास हो कि आप ने कोई गलत डिसिज़न ले लिया

पर अब कुछ नहीं हो सकता क्योंकि लाइफ़ ‘undo’ option के साथ नहीं आती।

12. जब आप long distance relationship में हों और सालों बाद मिलें

आपको लगने लगा था कि शायद अब कभी नहीं मिल पाएँगे पर अभी वो आपके सामने है और आप इमोश्नल हो गई हैं।

Gifs: tumblr.com

यह भी पढ़ें: मेकअप पसंद नहीं? तो ये 17 बातें हैं आपके लिए!

यह भी पढ़ें: ये तो होता ही है जब आपकी Bestie को Boyfriend मिल जाए!!

Read More From Love