लाइफस्टाइल

70 + Missing you mom Quotes Death in Hindi | मिसिंग यू माँ कोट्स डेथ इन हिंदी

Shabnam Khan  |  Aug 31, 2022
Missing you mom quotes death in Hindi

किसी अपने को खोने के दर्द और उस डिप्रेशन से बाहर आना कभी भी आसान नहीं होता, खासकर तब जब आपने जिसे खोया है वह आपकी मां हो। ऐसा इसलिए क्योंकि जिसने आपको जन्म दिया, उसी की मृत्यु देखना आपको अंदर से झकझोर कर रख देता है। मां का होना हमारी जिंदगी में क्या मायने रखता है यह उनके चले जाने के बाद ही पता चलता है। उससे जुड़ी यादें पल-पल सताती हैं और दिल दुखी होता रहता है। इस दुख की घड़ी में रिश्तेदारों, दोस्तों द्वारा भेजे गए श्रद्धांजलि और शोक संदेश कुछ देर को तो सब्र देते हैं लेकिन मां को खोने के गम से दिल जैसे फटने लगता है। इसी गहरे दुख को बाहर निकालने के लिए और उनकी यादों के साथ जीने के लिए हम आपके लिए मिसिंग यू माँ कोट्स डेथ इन हिंदी (Missing you mom quotes death in hindi), सैड कोट्स और sad death quotes in hindi के साथ death miss u mom status in hindi और  miss you maa quotes in hindi लेकर आये हैं।

Death Miss U Mom Quotes in Hindi | माँ डेथ स्टेटस इन हिंदी

न जाने तू कहां चली गयी मां… मां का मृत्यु देखना एक औलाद के लिए सबसे कष्टदायक होता है जिसका उसके दिल-दिमाग पर गहरा असर होता है। ऐसे में जरूरी होता है कि आप अपनी भवनाओं को बाहर निकालें न केवल आंसू के माध्यम से बल्कि शब्दों के माध्यम से भी। क्योंकि भावनाओं का बाहर आना और  उन्हें व्यक्त बहुत जरूरी होता है। अगर आपके पास अपनी भावनाओं या इमोशन्स को वयक्त करने के लिए वर्ड्स नहीं हैं तो ये माँ डेथ स्टेटस इन हिंदी, death quotes in hindi और after death माँ की याद स्टेटस आपको अपने इमोशंस बाहर निकालने और आपको हील करने में मददगार साबित होंगे।

1. दिल में दर्द सा होता है

आँखें ये भर-भर जाती हैं,

माँ तेरे साथ बिताये पलों की

यादें जब मुड़-मुड़ आती हैं।

2. मेरी हर थकान मां की सूरत देखकर उतर जाती थी

अब न थकान उतरती है न सुकून मिलता है।

3. ये ऐसा कर्ज है जो मैं कभी अदा नहीं कर सकता

मैं सब तक घर नहीं लौटता था 

मां मेरी सजदे में रहती थी

तुम क्यों चली गई मां!

3. जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी

मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं मां!

5. जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है

मां तेरी कसम मुझे बस तेरा प्यार याद आता है।

6. मां तेरी कमी खलती है मुझे 

ये खालीपन तड़पाता है

बस यूं ही यादें दिल में समेट

ये वक्त गुजरता जाता है

आपकी बहुत याद आती है Maa!

7. जितने भी हों सब गम भूल जाता था

जब मैं आपनी मां के सीने से लग जाता था।

8. तेरे साथ गुजरे लम्हे ही तो

अब मेरे जीने का सहारा है

तुझे क्या बताएं माँ

तेरी यादों का हमें हर हिस्सा प्यारा है।

9. जिसका तारा था वो आंखें सो गई हैं

अब कहां करता है मुझ पर नाज कोई।

10. सब सोचते हैं कि मैंने अपनी मां को खोया है

पर उन्हें क्या पता मैंने अपनी मां के साथ-साथ एक सच्ची दोस्त को भी खोया है।

Emotional Miss U Mom Quotes in Hindi 

1. आज धूप का एहसास हो रहा है

हमेशा छाव में रखने वाले सिर के ऊपर मां के हाथ जो नहीं रहे।

2. फरियाद कर रही है यह तरसती हुई निगाह

देखे हुए मां को जमाना गुजर गया

I Miss You Maa

3. जानती हूं मां तू मुझे देख रही होगी

पर दुख की बात ये है कि मैं तुझे अब नहीं देख सकता।

4. नींद भी भला इन आंखों में कहां आता है

एक अर्से से मैंने अपनी मां को नहीं देखा

5. लोग कहते हैं कि किसी एक के जाने से जिंदगी रुक नहीं जाती

लेकिन ये कोई नहीं जानता कि लाखों मिल जाने से भी

उस ‘मां’ की कमी पूरी नहीं हो सकती

Miss You Maa Quotes in Hindi 

1. मां पहले आंसू निकलते थे तो तुम याद आती थी

आज तुम याद आती हो और आंसू निकलते हैं।

2. रास्ते पर चलना सिखाने से लेकर मुझे सही रास्ता

दिखाने तक हर दफा बस तुमने ही मेरा साथ दिया था माँ

I Miss You Maa

3. मां की एक झलक के लिए मैं हमेशा तरसता रहता हूँ, रोना चाहता हूं

मगर तू ऊपर से देखती होगी बस इसी वजह से हस्ता रहता हूं।

4. भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती मां

अगर थाली की वो एक रोटी तेरे हाथ की होती

I Miss You Maa

5. मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी

सिर्फ एक कागज़ पर लफ्ज़-ऐ-माँ रहने दिया

मां तुम बहुत याद आती हो!

Mother Death Anniversary Quotes in Hindi | माँ की डेथ एनिवर्सरी पर कोट्स

वैसे तो मां के जाने के बाद ऐसा कोई पल नहीं होता जब मां याद नहीं आती लेकिन खास पुण्यतिथि के अवसर पर मां से जुड़ी सारी यादें जैसे विशाल पहाड़ का रूप ले लेती हैं और खुद-ब-खुद आंखों से आंसू छलकने लगते हैं। पर मां की डेथ एनिवर्सी का दिन मां के लिए अपने प्यार आदर और सम्मान को दिखाने व उनकी आत्मा की शांति के लिए स्पेशल पूजा और प्रार्थना करने का दिन भी होता है। इसलिए हम आपके लिए मां की याद में mother death anniversary quotes in hindi, 1st death anniversary quotes for mother in hindi, और emotional miss u mom quotes in hindi लेकर आए हैं ताकि आप मां के लिए अपने इमोशंस को शब्दों का रूप दे सकें।

1. हमें अकेले छोड़कर जाने वाला

अब वापस लौट के नहीं आने वाला

आज उनकी पुण्यतिथि आई है

उन्हें याद करके आंख भर आई है।

2. तकलीफ मुझे होती थी और वो पूरी रात नहीं सोती थी

कैसे बताऊं उसके बारे में, मां शब्दों में बयान नहीं होती।

3. माँ तेरा होना ही सबसे बड़ी खुशी थी

अब जो तू न है तो सारी खुशियां अधूरी हैं!

4. आंखें बंद करने पर आपका चेहरा दिखता है 

अब तो मुझे भी लग रहा अपनी आंखें सदा के लिए बंद कर दूं….’मां’ 

5. यूं तो ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं ती मेरी मां

मगर फिर भी वो मेरा चेहरा पढ़ लेती थी

जमाना बहुत कोशिश करता था मुझे गिराने की 

मगर गिरने से पहले ही मेरी मां मुझे पकड़ लेती थी।

मैं बहुत अकेला हो गया हूं…मां!

6. जिंदगी की पहली उस्ताद थी मां

जिंदगी की पहली दोस्त थी मां,

जिंदगी भी मां थी क्योकि जिंदगी देने वाली भी मां ही थी।

7. मां तेरा हाथ उठ गया सिर से पर जानती हूं 

कि तेरा साया और तेरा आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है।

8. मुझे जिंदगी भर इस बात को अफसोस रहेगा 

कि मैं तुम्हें कभी बता नहीं पाया कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं ‘मां’

9. मेरे सांस लेने से पहले ही तुमने मुझे प्यार किया था

 अब मैं तुम्हें अपनी आखिरी सांस तक याद करूंगा

मां तुम हमेशा मेरी यादों में रहोगी।

10. वो लोग बड़े किस्मत वाले होते हैं 

जिन्हें मां के हाथ का खाना नसीब होता है

वरना दुनिया में कितनों के पास खाना नहीं होता 

और कितनों के पास मैं नहीं होती।

1st Death Anniversary Quotes for Mother in Hindi

1. कुछ इस तरह बिछड़ी की आंखों में आंसू आ गए,

आज मां की पुण्यतिथि पर फिर पुराने दिन याद आ गए।

2. एक साल पहले मैंने अपनी मां को खो दिया,

उनकी यादों में आज फिर रो लिया।

3. अब उन्हें दुआओं में याद करती हूं,

खुदा उनकी मगफिरत करे

हर दिन खुदा से बस यही फरियाद करती हूं।

4. मेरी याद में तुम तब तक ज़िंदा रहोगी जब तक मैं जिन्दा हूं

 मैं आपकी शाश्वत शांति के लिए प्रार्थना करता हूं, माँ!

5. वो शाम मैं कभी भूल नहीं सकता

जब मेरी मां मुझसे हमेशा के लिए दूर हो गई।

Death Thoughts in Hindi | माँ की डेथ पर विचार

मां को खोने से बड़ी हानि इस दुनिया में कुछ और नहीं हो सकती। लेकिन प्रकृति का यही नियम है जो इस दुनिया में आया है उसे जाना ही है। सब ईश्वर की मर्जी से होता है क्योंकि जीवन और मृत्यु सब उसी के हाथ में है। हमें तो बस यही प्राथना करनी चाहिए की दिवंगत आत्मा को इश्वर शांति प्रदान करे और उन्हें अपने चरणों में स्थान दे। इन death thoughts in hindi, die quotes in hindi, dying quotes in hindi और death miss u mom quotes in hindi के जरिए आप इस सच्चाई को एक्सेप्ट कर मां की अच्छी और सच्ची यादों के सहारे जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

1. रब से करूं दुआ बार-बार

हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार

खुदा कबूल करे मेरी मन्नत

फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत

2. मां बिना जिंदगी वीरान होती है 

तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है

जिंदगी में माँ का होना ज़रूरी है

माँ की दुआओ से ही हर मुश्किल आसान होती है

Miss You Maa

3. बिना बताए ही वो हर बात जान जाती थी

वो मां ही थी जो वक्त पड़ने पर दोस्त बन जाती थी

अगर कोई मुसीबत आए तो ढाल बन जाती थी

वो मां ही थी जो दुआ बन जाती थी

4. अब भी चलती है जब आंधी गम की कभी

मां की ममता मुझे बाहों में छिपा लेती है

5. मैं अब आपको छू नहीं सकता, आपको सुन नहीं सकता, 

आपको नहीं देख सकता लेकिन मैं आपको हर समय महसूस कर सकता हूं 

क्योंकि आप मेरे दिल में जीवित हो मां!!!

6. मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया

ना रिश्तेदार काम आये

आंख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी

बहुत याद आई…मां

7. मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया

ना रिश्तेदार काम आये

आंख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी।

8. सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर

याद रखना की बस मां-बाप नहीं मिलते

मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से

ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते

9. कैसे पढ़ लेती थी मेरे सारे गम

तू तो अनपढ़ थी न मां!

10. दिन भर खोजता रहता हूं खुद में

वो खूबियां, जो मां को नजर आती थी।

Maa Death Status in Hindi | After Death माँ की याद स्टेटस

मां वो शब्द है जिसपर कुछ लिखने बैठो तो शब्द कम पड़ जाएंगे। क्योंकि मां की ममता और मां के प्यार को शब्दों में समेटना असंभव है। मां का प्यार उस समंदर की तरह है जिसका न तो कोई आदि है और न ही कोई अंत। शायद इसलिए मां के जाने का दुख संसार के किसी भी दुख से बढ़कर होता है। क्योंकि एक मां की कमी को दुनिया में कोई पूरा नहीं कर सकता खुद पिता भी नहीं। इन whatsapp status missing you mom quotes death in hindi, death miss you maa और  maa death status in hind के जरिए आप अपनी मां को दिल में जिंदा रखें।

1. ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहने का तरीका सिखाती थी,

मेरे मां मुझे खुद से भी ज्यादा चाहती थी।

2. जाते-जाते वो मुझे रोने का गम दे गई,

मेरे मां मुझे हमेशा के लिए अकेला छोड़ गई।

3. शोहरत के पीछे भागने वाली ये दुनियां 

किसी के लिएं नही रुकती लेकिन 

मेरी दुनिया तो आपके इर्द- गिर्द थी मां

4. क्या बताऊ मैं अपनी ज़िन्दगी का हाल,

बस मां के जाने का गम ही तो हैं मेरे पास। 

मिस यू मॉम!

5. फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,

देखे हुए मां को ज़माना गुजर गया। 

तुम बहुत याद आती हो मां

6. मुझे पता हैं मां आप स्वर्ग में होंगी

आपने जिंदगी में कोई गलत काम किया ही नही हैं 

Miss you Maa

7. कहता है जब कोई मुझसे कि दुनिया में निस्वार्थ प्रेम कोई नहीं करता

मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती है मां!!!

8. पहाड़ों जैसे सदमें झैल लेती है

उम्र भर लेकिन, इक औलाद की तकलीफ से मां टूट जाती है

9. नाराज होता था तो मुझे माना लेती थी

मेरे रोने पर मुझे गले लगा लेती थी मेरी मां

अब मेरे पास न वो मां है और न वो सुकून।

10. तकलीफ मुझे होती थी और पूरी रात वो नहीं सोती थी

कैसे बताऊं उसके बारे में, ‘मां’ शब्द में बयां नहीं होती!

Whatsapp Status Missing You Mom Quotes Death in Hind

1. मुझे मेरी मां की सूरत याद आती है

वो तो न रही अपनी यादों का सितम दे गई।

2. किसी ने भगवन को माना तो किसी ने अल्लाह लिखा 

मैंने कलम उठाई अदब से और सबसे पहले माँ लिखा।

3. उसके होठों पर कभी बद्दुआ नहीं होती थी

बस एक मां है जो कभी खफा नहीं होती थी

4. ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं, 

जहान में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं

तुम मेरे साथ न सही पर हमेशा मेरे पास रहोगी मां

5. उनके जाने का गम से 

आज भी मेरी आंखें नम हैं।

आई मिस यू मां!!!

Death Miss U Mom Status in Hindi

1. जब-जब कागज पर लिखा

मैंने मां का नाम

कलम अदब से बोल उठी

हो गये चारो धाम।

2. घर लेने को जब भी बलाएं आ गई

ढाल बनकर मां की दुआएं आ गई।

I love You Maa!

3. जो तू नहीं मेरे पास है

तो हर गम मेरे साथ है

मां तेरी दूरी का हर पल मुझे एहसास है!

4. एक मां सबकी जगह ले सकती हैं

लेकिन एक मां की जगह कोई नहीं ले सकता

मां बड़ी अनमोल होती है उसे संभालकर रखो।

5. तेरी कमी इस जिन्दगी में मुझे बहुत सताती है,

हो सके तो लौट आ माँ तेरी याद बहुत आती है।

Maa Death Shayari | मिस यू माँ शायरी

निस्वार्थ प्रेम करने वाली मां, छोटी-छोटी खुशियों में खुश होने वाली मां, दवाई खिलाने के बाद नज़र उतारने वाली मां, परेशानियों में आपकी ढाल बनकर खड़ी होने वाली मां… जब आपके दूर चली जाती है तो दुनिया जैसे थम सी जाती है। मां की ममता से महरूम रह जाना वाला ही मां के खोने के दुख को समझ सकता है। इन मिस यू माँ शायरी ,maa death shayari और life death quotes in hindi के जरिए अपनी मां को अपनी यादों में जिंदा रख सकते हैं।

1. मां तेरी जैसी खुशबू कहीं न मिली

मैंने फूल सारे खरीद कर देखे।

2. रूह के रिश्तों की यह गहराइयां तो देखिए

चोट मुझे लगती थीऔर दर्द मां को होता था।

3. हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,

पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं

4. खुशनसीब हैं वो लोग अब भी

जिनके पास उनकी मां का साथ है।

5. कभी आई तेरी याद मां तो हम जी भर के रो लिए

कभी जागे हम सारी रात तो कभी दिन में ही रो लिए

आंसुओ से तुम्हारे न होने का गम मिटा रहा हूं

क्या बताऊं कैसे जीए जा रहा हूं

तुम्हारा दुलार बहुत याद आता है

हर बार आंखों में आंसू छोड़ जाता है…

6. आपने मुझे हमेशा मजबूत होना सिखाया 

लेकिन मुझे क्या खबर थी कि

मुझे तुम्हारे बिना जीने के लिए इस ताकत का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

7. जब भी कभी जिन्दगी में खुशियों की बात आती है,

भर जाती हैं मेरी आंखें और बस माँ याद आती है।

8. अपनी ख्वाहिशों का क़त्ल कर

वो हमेशा हमारे सपनों के लिए जीती थीं,

बस कुछ इसी तरह

हमारी माँ की जिन्दगी बीती थी।

9. मेरी बातों को वो कहाँ दिल पे लेती थी,

खता मेरी बस पल भर में भुला देती थी।

10. न लोरी सुनाता है कोई

न प्यार से खाना खिलाता है,

तेरे जाने के बाद ओ माँ

हर लम्हा मुझे रुलाता है।

हम आशा करते हैं कि इन maa death status in hindi,  और death miss u mom status in hindi और death miss you maa के जरिए आपको अपनी मां के लिए अपने इमोशंस वयक्त करने में मदद मिलेगी।

Read More From लाइफस्टाइल