Bridesmaid Trends

अर्पिता मेहता -कुणाल रावल के मेहंदी के लिए मीरा राजपूत ने स्टाइल किया यलो शरारा सेट

Garima AnuragGarima Anurag  |  Aug 28, 2022
mira rajput

फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता और कुणाल रावल की शादी की रस्में स्टार स्टडेड रही हैं और शादी के पहले वेडिंग बैश के अलावा कपल के मेहंदी पर भी बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए थे। कपल ने अपनी मेहंदी पर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के साथ-साथ शाहिद कपूर की वाइफ और इंफ्लुएंसर मीरा राजपूत को भी इंवाइट किया था।

मीरा राजपूत ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कपल की मेहंदी से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और हमेशा की तरह मीरा का लुक काफी डिफ्रेंट, एलीगेंट और कॉपी करने के लिए परफेक्ट है। मीरा ने कुणाल और अर्पिता की मेहंदी के लिए यलो शरारा सेट स्टाइल किया था। 

मेहंदी फंक्शन के लिए मीरा ने यलो ट्यूनिक के साथ यलो शरारा पैंट्स स्टाइल किया था और मीरा का ये लुक वेडिंग सीजन के अलावा फेस्टिव सीजन के लिए भी बहुत यूनीक है। मीरा के इस ट्यूनिक में हाइ लो हेमलाइन, फुल लेंथ स्लीव्स, वी नेकलाइन के साथ एब्स्ट्रैक्ट पैटर्न में व्हाइट और यलो थ्रेड से एम्ब्रॉयडरी की गई है और स्लीव्स के रिम पर फेदर  डिटेल्स भी दिए गए हैं। 

साभार- इंस्टाग्राम

मीरा ने इस ट्यूनिक को व्हाइट थ्रेड वर्क और हेवी एम्बेलिशमेंट्स वाले यलो शरारा पैंट के साथ स्टाइल किया था। मीरा ने ब्राइट यलो आउटफिट के साथ सिल्वर हाई हील्स स्टाइल किया है।

साभार- इंस्टाग्राम

इस आउटफिट के साथ मीरा ने साइड पार्टेड ओपन हेयर, स्लीक ब्लैक आईलाइनर, मस्कारा, न्यूड पिंक लिप्स और सटल आईशैडो, ब्लश चीक्स और ड्यूई बेस से अपना लुक कंप्लीट किया था।

फस फ्री पार्टी या वेडिंग गेस्ट लुक के लिए मीरा का ये लुक परफेक्ट है।

Read More From Bridesmaid Trends