ब्यूटी

आजकल ट्रेंड में छाया हुआ है मिस्लर वॉटर, जानिए कैसे करते हैं चेहरे पर इसका इस्तेमाल

Archana Chaturvedi  |  Jul 7, 2021
क्या होता है मिस्लर वॉटर, Micellar Water Benefits and Uses in Hindi

अगर आप किसी ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट की तलाश में हैं, जो आपकी स्किन को बिना नुकसान पहुंचाये मेकअप और आपके चेहरे से जुड़ी तमाम समस्याओं को दूर करने में मदद करे तो आप मिस्लर वॉटर (Micellar Water) को अपना साथी बना सकती हैं। जी हां, क्योंकि यह एक मेकअप रिमूवर, क्लेंजर और टोनर के रूप में कार्य करता है। सिर्फ यही नहीं यह एक मल्टी-पर्पस प्रोडक्ट है, जो कि एक फेशियल वॉश, मेकअप रिमूवर और मॉइश्चराइज़र का भी काम करता है। इसमें पैराबेन नहीं होता और यह सभी स्किन टाइप्स के लिए सूटेबल है। इन दिनों वैसे भी मिस्लर वॉटर काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है। तो फिर आइए जानते हैं मिस्लर वॉटर के फायदे और इस्तेमाल के बारे में –

क्या है मिस्लर वॉटर?

जैसा कि नाम से पता चला है कि ये एक तरह का पानी है लेकिन इसे नॉर्मल पीने वाला पानी समझने की भूल बिल्कुल मत करिएगा। क्योंकि मिस्लर वॉटर को मिस्लर टेक्नॉलॉजी से बनाया गया है। दरअसल, साधारण पानी में जो तैलीय पदार्थ होता है यह उसी पानी से बनता है। इसे मेकअप रिमूविंग सॉल्यूशन या क्लेंज़र के तौर पर चेहरे पर इस्तेमाल किया जाता है। इसमें क्लींज़िंग ऑयल मोलीक्यूल्स से बने छोटे-छोटे बॉल्स होते हैं, जो तेल, पसीना, मेकअप और गंदगी आदि के लिए एक तरह से चुंबक का काम करते हैं। हालांकि यह पानी की तरह ही दिखता है, लेकिन जब आप इसे छुएंगे तो महसूस करेंगे कि इसका टेक्सचर पानी से काफी अलग है। 

मिस्लर वॉटर के फायदे –

https://hindi.popxo.com/article/how-to-clean-face-skin-pores-home-remedies-in-hindi

कैसे इस्तेमाल करें मिस्लर वॉटर –

आपने विज्ञापनों के माध्यम से मिसलीडर वाटर के विज्ञापन देखे होंगे। आपकी त्वचा के प्रकार के आधार पर, तैलीय और सामान्य त्वचा के लिए आपको इसके अलग-अलग विकल्प मिल जायेंगे। आप इसे अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर खरीद सकते हैं। बात करें अगर मिस्लर वॉटर को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में तो आप इसे मेकअप रिमूविंग सॉल्यूशन या क्लेंज़र के तौर पर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं मिस्लर वॉटर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं –

मेकअप मिस्टेक सही करने में

काजल, लाइनर या लिपस्टिक को साफ करने के लिए आप एक साफ मेकअप ब्रश या कॉटन बड  को मिसेलर वॉटर में डुबोकर इसे साफ कर सकते हैं। 

मेकअफ ब्रश क्लीन करने में

अपने मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप एक गिलास में मिस्लर वॉटर और बॉडीवॉश की कुछ बूंदे डालें और इसमें थोड़ा पानी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसमें अपने मेकअप ब्रशेज़ को डुबोकर रात भर के लिए छोड़ दें। बाद में साफ पानी से अच्छी तरह धो लें।

मेकअप रिमूवर के तौर पर

इसके लिए इस पानी को कॉटन पैड में लेकर सीधे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। यह विविध पानी आपके भारी आईलाइनर से लेकर जिद्दी आंखों के मेकअप तक सब कुछ हटाने के लिए बहुत अच्छा है। मेकअप हटाने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। 

क्लेंजर के तौर पर

एक कॉटन बॉल पर थोड़ा-सा मिस्लर वॉटर लें। अब इससे चेहरे पर लगे मेकअप, गंदगी आदि को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें।

मिस्लर वॉटर के नुकसान –

बहुत से लोग इसके इस्तेमाल से ऊब जाते हैं। क्योंकि उसके लिए आपको लगातार कॉटन पैड का इस्तेमाल करना होगा। इसलिए आपको हर बार मेकअप लगाते समय मेकअप पैड का इस्तेमाल करना होगा। बहुत से लोग लगातार मेकअप पैड का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते हैं। साथ ही, आपको यात्रा करते समय इस बोतल से बहुत सावधान रहना होगा।

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज की मदद से आप भी अपनी त्वचा का रखें खयाल।

Read More From ब्यूटी