लाइफस्टाइल

देश में अनलॉक 3.0 की गाइडलाइन हुई जारी, जानिए जिम सहित क्या रहेगा खुला और क्या बंद

Archana Chaturvedi  |  Jul 29, 2020
देश में अनलॉक 3.0 की गाइडलाइन हुई जारी, जानिए जिम सहित क्या रहेगा खुला और क्या बंद
भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला रहा है। भारत सरकार ने इस वायरस की चेन को तोड़ने के लिए देश के हिस्सों को लॉकडाउन यानि कि पूरी तरह से बंद भी करा दिया था। लेकिन उसके बावजूद भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सरकार ने लोगों को अपनी सुरक्षा स्वयं करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कुछ नियमों व शर्तों के साथ धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। भारत सरकार ने अनलॉक 1.0 और अनलॉक 2.0 के बाद अब 29 जुलाई को अनलॉक 3.0 (Unlock 3.0) की गाइडलाइंस जारी की दी है।
जी हां, 1 अगस्त से अनलॉक 3.0 पूरे देश में लागू हो जायेगा। इस बार के अनलॉक में पिछली बार की तरह स्कूल, कॉलेज, मेट्रो, सिनेमाघरों के खुलने पर फिलहाल 31 अगस्त तक रोक रहेगी। वही दूसरी तरफ 5 अगस्त से जिम भी खुल सकेंगे आइए जानते है कि अनलॉक 3.0 में क्या खुला रहेगा और क्या बंद –

अनलॉक-3 के दौरान क्या खुलेगा ?

https://hindi.popxo.com/article/amitabh-bachchan-gets-emotional-aishwarya-rai-and-aaradhya-tested-negative-for-covid-19-news-in-hindi-900881

अनलॉक-3 के दौरान क्या बंद रहेगा ?

https://hindi.popxo.com/article/ayush-kwath-benefits-use-and-recipe-in-hindi-899984

Read More From लाइफस्टाइल