न्यू यॉर्क में आयोजित मेट गाला भले ही एक चैरिटेबल इवेंट है, लेकिन इस इवेंट में आए सेलेब्स फैशन वर्ल्ड और फैशन लवर्स को सबसे क्रिएटिव और बोल्ड लुक्स देते हैं। हर साल इस रेड कारपेट पर आए सेलेब्स अपने आउटफिट के साथ-साथ अपने हेयर और मेकअप से भी मेजर गोल्स सेट करते हैं। इस बार मेट गाला में जहां प्रियंका चोपड़ा ने अपने क्वर्की बन से लोगों का दिल जीता, वहीं आलिया भट्ट, नताशा पूनावाला और फैशन इंफ्लुएंसर श्लोका मेहता ने ये दिखाया कि कैसे स्लीक हेयर डू के साथ यूनीक हेयर एक्सेसरीज को कैसे यूज करते हैं। देखिए-
आलिया भट्ट की पर्ल बो शेप हेयर क्लिप
आलिया ने डिजाइनर प्रबल गुरंग द्वारा डिजाइन किए गए खूबसूरत पर्ल एम्बेलिश्ड गाउन के साथ हाफ हेयर डू से अपने लुक को कंप्लीट किया था। मेट गाला के लिए भी एक्ट्रेस ने अपने लुक को ओवर द टॉप रखने की जगह मिनिमल रखा था और बालों में भी एलीगेंट दिखने वाला पर्ल से बना बो शेप हेयर क्लिप यूज किया था।
दीया मेहता ने फ्लॉन्ट किया राधा-कृष्ण वाला हेयर एक्सेसरी
अंबानी बहू श्लोका मेहता की बहन और फैशन इंफ्लुएंसर दीया मेहता ने भी मेट गाला में प्रबल गुरुंग का ब्लैक और ग्रीन कलर का आउटफिट पहना था। दीया ने इस आउटफिट के साथ अपने बाल को आगे से स्लीक लुक दिया था और पोनी बनाया था। इसके साथ दीया ने राधा-कृष्ण बने और डायमंड से सजा खूबसूरत और अनोखा हेयर एक्सेसरी स्टाइल किया था।
नताशा पूनावाला ने यूज किया स्लीक हेयर एक्सेसरीज
नताशा पूनावाला ने शिआपरेली (Schiaparelli) का चमकदार सिल्वर स्पाइक वाला गाउन पहना था। पोशाक में चारों ओर मिरर वर्क से फिनिशिंग दी गई थी। चूंकि इस वर्ष की थीम दिवंगत चैनल डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड पर आधारित थी, नताशा का गाउन लेगरफेल्ड की बिल्ली शूपेट के लिए एक श्रद्धांजलि थी, जिसमें गाउन की ऊपर वाले किनारों को ऐसे डिजाइन किया गया था कि वो बिल्ली के कान जैसे दिख रहे थे।इस आउटफिट के साथ नताशा ने अपने बालों को स्लीक, लॉन्ग पोनीटेल में बांधा था और बाल में एक यूनीक, हेयर लेंथ का एक्सेसरी स्टाइल किया था।
मेट गाला में प्रियंका ने हाई स्लिट गाउन के साथ पहनी बेशकीमती नेकलेस, कीमत उड़ा देगी होश
आलिया भट्ट के मेट गाला गाउन में हाथ से लगाएं गए हैं 1 लाख बीड्स, व्हाइट पर्ल में क्वीन जैसी दिखी एक्ट्रेस
ईशा अंबानी ने Met Gala में अपनी शानदार ब्लैक साड़ी से लूटी महफिल, देखें Pics
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma