आजकल सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म लोगों को अपने सपनों को सच करने का ज़रिया बना हुआ है, जहां रातोरात कोई भी शख्स फ़र्श से अर्श तक पहुंच जाता है। इंटरनेट उन लोगों के लिए वरदान की तरह साबित हुआ है, जो फेमस होना चाहते हैं। आजकल आप हर जगह एक वीडियो या मीम्स देख रहे होंगे जिसमें एक खूबसूरत सी लड़की अपने हाथ में कैमरा लिए हुए है जो पहले अपने पीछे खड़ी एक गाड़ी को दिखाती है, फिर अपने कुछ दोस्तों को दिखाती है और इसके साथ ही कहती है, ‘ये हमरी कॉर है, और ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है’।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो चुका है कि हर जगह इस लड़की के ही चर्चे हो रहे हैं। इंटरनेट पर #PawriHoRahiHai की बाढ़ आ चुकी है। हर कोई इस लड़की के बारे में जानना चाहता है कि ये कौन है और इसका ये वीडियो इतना ज्यादा वायरल क्यों हो रहा है? तो आइए बिना देर किये आइए आपको मिलवाते हैं ‘पावरी गर्ल’ से।
दरअसल, Pawri गर्ल के नाम से फेमस हो रही लड़की का नाम दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) है। वो 19 साल की हैं और पाकिस्तान के पेशावर में रहती हैं। उन्हें प्यार से सब गीना बुलाते हैं। उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल बताता है कि वो एक कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। वो आये दिन अपने इंस्टा प्रोफाइल पर मेकअप और फैशन से जुड़े दिलचस्प वीडियो डालती रहती हैं। फैंस उनकी खूबसूरती पर कायल हैं।
दनानीर का कार को कॉर और पार्टी को पॉरी कहने का अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि आया कि वो रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। वहीं ‘रसोड़े में कौन था’ मीम से फेमस हुए म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाटे ने हाल ही में पाकिस्तानी लड़की के वीडियो को ऐसा म्यूजिकल ट्विस्ट दिया है कि ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं अब इस वीडियो को लोग अपने-अपने अंदाज में रेप्लीकेट भी कर रहे हैं।
दनानीर के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बन रह हैं, आइए एक नजर डालते हैं ‘पॉरी हो रही है’ मीम्स पर ….
यूपी में भी पार्टी करा दी गई ….
इनकी भी पार्टी हो रही है ….
Paytm करो पार्टी करो
ये सब भी पार्टी मना रहे हैं …
नेटफ्लिक्स ने भी पार्टी मना ली …
ये वाला तो गजब है …
दनानीर का मेकअप लुक अगर आपको भी बहुत पसंद आया है तुरंत MyGlamm के इन प्रोडक्ट्स को अपने कार्ट में जोड़ें!
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag