अगर अभी तक आपने अपने वॉर्डरोब में मैक्सी ड्रेस को जगह नहीं दी है तो यही सही समय है अपने लिए एक अच्छी सी मैक्सी ड्रेस खरीदने का। क्योंकि गर्मियों के इस मौसम में पार्टी चाहे दिन की हो या नाईट की, आपका एक अच्छी सी मैक्सी ड्रेस लेना बनता ही है। इसके अलावा अगर आप शॉर्ट ड्रेसेज़ पहनने में हिचकती हैं, तो भी मैक्सी ड्रेस आपको फैशनबल दिखाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। ऑफिस की पार्टी हो या फिर कोई बीच पार्टी, फ्रेंड्स के साथ गेट- टुगेदर हो या फिर गर्ल्स डे आउटिंग…मैक्सी ड्रेस हर लिहाज से आपको सूट करेगी।
हम यहां आपको दिखा रहे हैं कुछ ऐसी ही मैक्सी ड्रेसेज़ जो आपके मूड और ऑकेजन के साथ एकदम फिट बैठेगी। साथ ही ऑनलाइन खरीदने पर ये ड्रेसेज़ आपको डिस्काउंट के साथ 1500 रुपये से कम के बजट में भी मिल जाएंगी।
वन शोल्डर मैक्सी ड्रेस
ब्लू एंड वाइट व्हाइट कलर में प्रिंटेड ये मैक्सी ड्रेस स्टाइलिश होने के साथ पार्टी वियर भी है। इसका वन शोल्डर लुक सिंपल सी कॉटन मैक्सी को भी फैशनबल बना रहा है। आप चाहें तो इसे पेंसिल हील या फिर स्नीकर्स के साथ पहन सकती हैं। वैसे भी आज- कल मैक्सी ड्रेस के साथ स्नीकर्स काफी ट्रेंड में हैं।
कीमत- ₹ 1999। डिस्काउंट के बाद- ₹ 999। अभी खरीदें।
ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस
फ्रेंड्स के साथ गेट- टुगेदर हो या फिर गर्ल्स डे आउटिंग… ये पिंक एंड क्रीम कलर की प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस हर ऑकेजन के लिए परफेक्ट रहेगी। गर्मियों को देखते हुए इस ड्रेस को कॉटन फैब्रिक में बनाया गया है, जो पहनने में काफी आरामदायक भी है। इसके ऑफ शोल्डर लुक में इलैस्टिक है जिससे आप अपने इसे पहनने के दौरान कम्फर्टेबल भी महसूस करें।
कीमत- ₹ 1699। डिस्काउंट के बाद- ₹ 849। अभी खरीदें।
स्ट्राइप्ड मैक्सी ड्रेस
ब्लैक एंड व्हाइट का कॉम्बिनेशन सदाबहार होता है। ये डीसेंट दिखने के साथ फैशन में भी घुल- मिल जाता है। शर्ट काॅलर वाली ये ब्लैक एंड व्हाइट मैक्सी ड्रेस भी कुछ ऐसी ही है। इस ड्रेस के कमर वाले हिस्से में लगी बेल्ट इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है। यानि कि ये आपके ऑफिस की फॉर्मल पार्टी के लिए भी एकदम परफेक्ट है। अगर आप भी ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन के लिए क्रेज़ी हैं तो इस ड्रेस को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।
कीमत- ₹ 1599। डिस्काउंट के बाद- ₹ 1119। अभी खरीदें।
फ्लोरल मैक्सी ड्रेस
बीच पार्टी में जाने के लिए एक फ्लोरल ड्रेस तो बनती ही है। नीचे की तरफ एक साइड से कटी हुई ये ड्रेस आपके फैशन सेंस को लोगों के बीच निराश नहीं होने देगी। इस ड्रेस में स्लीव्स की जगह शोल्डर स्ट्राइप्स दी हुई हैं।
कीमत- ₹ 1999। डिस्काउंट के बाद- ₹ 799। अभी खरीदें।
कभी स्कर्ट तो कभी मैक्सी ड्रेस
ये ड्रेस जरा हटकर है। वैसे तो ये मैक्सी ड्रेस है लेकिन जब आप इसे पहनेंगी तो ये स्कर्ट और टॉप का लुक भी देगी। ऊपर से प्लेन ब्लैक और कमर से फ्लोरल प्रिंट इसे स्कर्ट और टॉप का लुक देता है। साथ ही बीच में लगी बेल्ट इसके लुक को पूरी तरह से कॉम्पलिमेंट भी करती है। आप चाहें तो इसके ऊपर स्कर्ट से मैच करती हुई एक शॉर्ट जैकेट भी पहन सकती हैं।
कीमत- ₹ 1849। डिस्काउंट के बाद- ₹ 924। अभी खरीदें।
इन्हें भी देखें
इंडियन ड्रेस पहन रही हैं तो आपके लिए परफेक्ट हैं ये फुटवियर
गोल, चौकोर या वीः जानें कैसे नेकपीस जचेंगे आपकी ड्रेस पर
बर्थडे स्पेशल- सोनम कपूर की इन साड़ियों ने बदल दी है साड़ी की परिभाषा
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag