वेडिंग
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से सीक्रेट सेरेमनी में की शादी, देखें Pics
यह हम सभी के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है कि मसाबा गुप्ता ने शुक्रवार सुबह अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली है। दरअसल, डिजाइनर ने इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरों को शेयर करते हुए दी। इस दौरान मसाबा खूबसूरत पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं और सत्यदीप लाइटर पिंक कलर के कुर्ते-पजामें दिखाई दिए। कपल ने इंटीमेट कोर्ट मैरिज की है।
तस्वीरों को शेयर करते हुए मसाबा ने लिखा, ”मैंने अपने शांति के सारग से सुबह शादी की है। बहुत सारी जिंदगी प्यार, पीस, स्टेबिलिटी और सबसे जरूरी लाफ्टर के नाम। और शुक्रिया कि आपने मुझे कैप्शन चुनने दिया। यह बहुत शानदार होने वाला है। इसके साथ उन्होंने कई सारे दिल के इमोजी शेयर किए।”
मसाबा द्वारा तस्वीरें शेयर करते ही सेलेब्स उन्हें कमेंट्स में शुभकामनाएं देने लगे। इसमें रिया कपूर अथिया शेट्टी, अनन्या पांडे और दिया मिर्जा का नाम शामिल है।
मसाबा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने हाउज ऑफ मसाबा के न्यू ब्राइडल कलेक्शन के आउटफिट्स पहने। उन्होंने कहा, ”हमने सिंपल कोर्ट मैरिज की है। हमारा आइडिया इसे बहुत ही छोटा और केवल परिवार के बीच रखने का था। हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हमें यह सही लगा और आने वाले वक्त में भी हम कोई बड़ा सेलिब्रेशन नहीं कर रहे हैं। हालांकि, हमने अपने करीबी दोस्तों और परिजनों के लिए एक पार्टी रखी है, इसमें वही लोग शामिल हैं, जिनका मुझ से और सत्यदीप से एक करीबी रिश्ता है।”
मसाबा ने आगे कहा, ”हमने कुछ इंटीमेट इसलिए चुना क्योंकि हम बेकार में पैसा बर्बाद नहीं करना चाहते थे। हम दोनों बहुत ही प्राइवेट किस्म के हैं और इस खास मौके पर हम केवल हमारे परिजनों और करीबियों को ही साथ चाहते हैं। हम पहले भी ऐसी जगह रह चुके हैं और ऐसे खास दिन पर अगर कोई चीज स्ट्रेस दे तो उसका कोई मतलब नहीं है। यह हम दोनों के लिए ही प्राइवेट मोमेंट है और हम इसे एन्जॉय करना चाहते हैं।”
बता दें कि मसाबा और सत्यदीप की मुलाकात मासाब-मसाबा के सेट पर हुई थी और इसमें उन्होंने मसााब के एक्स का किरदार निभाया था। साथ ही कपल को डेट करते हुए काफी वक्त हो गया है और दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा है। बता दें कि मसाबा और सत्यदीप दोनों की यह दूसरी शादी है। मसाबा ने पहले मधु मानेता से शादी की थी और सत्यदीप ने अदिति राव हैदरी से शादी की थी।
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag