हर कोई निखरी और साफ स्किन की चाहत रखता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। मार्केट में ऐसे भी कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जिनमें फूलों के अर्क या फिर तेल मिलाया जाता है। यही नहीं आयुर्वेद में भी कुछ फूलों के औषधीय गुणों के बारे में बताया गया है। उनमें से एक है गेंदे का फूल। जी हां, गेंदे के फूल (Marigold For Gorgeous Skin) में ऐसे कई औषधीय गुण पाये जाते हैं, जिसकी मदद से आप स्किन संबंधी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं और साथ ही इंस्टेंट निखार भी।
गेंदे के फूल के ब्यूटी बेनेफिट्स – Marigold Flower Skin Benefits in Hindi
गेंदे के फूलों में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं। जो आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। इसमें मौजूद विटामिन ए, बी और डी आपकी ढीली स्किन को टाइट कर उसमें कसाव लाता है। गेंदे के फूल आपकी स्किन पर एंटी एंजिग के तौर भी काम करता है। गेंदे के फूल में क्लींजिंग और घाव भरने के गुण होते हैं, इसलिए यदि आपके चेहरे पर मुंहासे या दाने हैं, तो ये इसका सबसे अच्छा इलाज है। गेंदे के फूल से बना फेस मास्क (Marigold Flower Face Pack) आपकी त्वचा में कोलेजन को बढ़ाएगा और त्वचा को कोमल, कोमल और कांतिमय भी बनाएगा।
गेंदे के फूल का फेस पैक Marigold Flower Face Pack in Hindi
गेंदे के फूल का फेस पैक बनाने की विधि Marigold Flower Face Mask Recipe in Hindi
POPxo की सलाह: त्वचा की देखभाल के लिए आज ही MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर एव्रीडे एसेंशियल किट को बनाए अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा।
Read More From Ayurveda
पिंपल फ्री स्किन चाहिए तो रोजाना जरूर से पीएं ये मैजिकल ड्रिंक्स, चेहरा ग्लास जैसा चमकेगा
Archana Chaturvedi
चेहरे के पिंपल्स और दाग धब्बे हटाने के लिए ट्राई करें करी पत्ता से बने ये DIY फेस पैक
Archana Chaturvedi