फैशन

मलाइका अरोड़ा ने खूबसूरत प्लेटिड गाउन में शेयर की तस्वीरें, नजर आया हॉट अंदाज

Megha Sharma  |  Sep 3, 2021
मलाइका अरोड़ा ने खूबसूरत प्लेटिड गाउन में शेयर की तस्वीरें, नजर आया हॉट अंदाज

हर किसी को कम ग्लैम वाली या फिर कम ग्लो वाली पार्टी अच्छी लगती है। इस वजह से अगर आउटफिट में भी थोड़ा ग्लैम हो तो कितना अच्छा रहेगा। लेकिन अगर आप पार्टी में जाते समय मिनी ड्रेस या फिर शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद करती हैं तो मलाइका अरोड़ा का ये आउटफिट आपको कुछ नया ट्राई करने की इंस्पीरेशन जरूर देगा। अब धीरे-धीरे सबकी लाइफ फिर से नॉर्मल होनी शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप भी पार्टी में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो गेमी मालौफ का ये प्लेटिड गाउन आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। 

इस खूबसूरत ड्रेस को प्लंजिंग नेकलाइन और नॉट डिटेल के साथ बनाया गया है, जो बॉडिक को फ्लेयर्ड हिस्से से अलग करती है और आपको एल्यूरिंग लुक देती है। वहीं साथ में इसकी लंबी बाजू ड्रेस में ड्रामा एड कर रही है और साथ ही पूरे लुक को बेहतर बना रही है। कॉकटेल नाइट्स के लिए ये बहुत ही अच्छा ऑप्शन है और इस ड्रेस में सबकी निगाहें भी आप पर टिक जाएंगी। साथ ही ये पहली बार नहीं है जब मलाइका ने अपने आउटफिट से नए फैशन गोल दिए हैं। 

मलाइका की फैशन स्टाइलिस्ट मैनका हरीसिंघगानी ने उनके लुक को गोल्ड एक्सेसरी जैसे कि फिंगर रिंग और चूड़ियां आदि के साथ कंप्लीट किया है। मेकअप की बात करें तो मलाइका का शिमर हाई आईलिड, ग्रूम्ड आईब्रो, परफेक्ट पाउट और उनके बाल सभी बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं। 

तो मलाइका के इस लुक के बारे में आपका क्या ख्याल है?

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

Read More From फैशन