मलाइका अरोड़ा की ग्लोइंग और रेडिएंट स्किन का कारण केवल उनका पिलाटे, योगा करना या फिर दिनभर में ढेर सारा पानी पीना नहीं हैं। हमारा मतलब है कि इसकी वजह से भी स्किन अच्छी होती है लेकिन केवल इतना ही काफी नहीं है क्योंकि मलाइका डीआईवाय में विश्वाल रखती हैं और इस वजह से हमें उनके एक ब्यूटी हैक के बारे में पता चला है। दरअसल, मलाइका अरोड़ा अपने कार्ब्स को फ्रीज करती हैं। तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।
मलाइका के फ्रोजेन DIY में शामिल है:
मलाइका के DIY में फलों और सब्जियों की अच्छाइयां होती हैं और साथ ही इसमें स्किन को आइस करने के फायदे भी होते हैं। इस DIY की सबसे अच्छी चीज ये है कि इसमें 3 चीजों का इस्तेमाल किया जाता है और ये आपको अपने घर की रसोई में आराम से मिल जाएंगी। इसमें आलू, टमाटर और पपीते का इस्तेमाल किया है।
इस DIY को बनाने के लिए मलाइका, पपीते के कुछ पीस, आलू के पीस और टमाटर के कुछ टुकड़े ब्लेंड कर लेती हैं और मिक्सचर में पानी मिलाती हैं। इसके बाद वह इसे आइ-क्यूब ट्रे में डाल कर फ्रीज कर लेती हैं और फिर क्यूब को कुछ मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाती हैं। मलाइका का मानना है कि यह काफी रिफ्रेशिंग होता है और चेहरे के लिए अच्छा होता है। तो चलिए आपको इस DIY में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों के बारे में बताते हैं।
आलू
आलू अंडर आई पफीनेस और डिसकलरेशन को कम करते हैं। इस वजह से इस आइस क्यूब को लगाने से सुबह के वक्त आपकी आंखें एकदम जागी हुई नजर आएंगी। साथ ही आलू में एंटी-इंफ्लामेट्री प्रोपर्टी होती है जो रेडनेस और इंफ्लामेशन को कम करती है। इस वजह से आलू एजिंग के लक्षण को भी कम करता है।
टमाटर
टमाटर आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं और साथ ही पोर्स को क्लीन करने में भी मदद करते हैं और स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा यदि आपकी स्किन ऑयली है तो ये स्किन के ऑयलीनेस को भी कम करने में मदद करते हैं और स्किन का पीएच लेवल बनाए रखने में मदद करे हैं। इसमें विटामिन ए, सी और के मौजूद होता है। ये आपके पोर्स को टाइट करता है और धूल, मिट्टी और पोल्यूशन को अंदर घुसने से रोकता है। साथ ही इसमें भी एंटी-इंफ्लामेट्री प्रोपर्टी होती है, जो सनबर्न को सूथ करता है और इचीनेस को कम करता है।
पपीता
पपीते में एक एन्जाइम होता है जो कोलाजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है और इसे पपायन कहते हैं। साथ ही पपायन में chymopapain भी होता है। ये एन्जाइम स्किन को एक्सफोलिएट और क्लींज करते हैं और साथ ही पोर्स को खोलते भी हैं। इसका मतलब ये भी है कि ये पुरानी, ड्राय स्किन को शेड करने में भी मदद करते हैं। साथ ही इसमें विटामिन सी और ई होता है जो स्किन को हाइड्रेट करता है।
Read More From स्किन केयर
नैचुरल ग्लास स्किन चाहिए तो हफ्ते में सिर्फ 2 बार इन 5 सिंपल Steps को करें फॉलो
Archana Chaturvedi
लेजी गर्ल्स को जरूर पसंद आएगा आलिया भट्ट का ये सिंपल 1 स्टेप वाला नाइट स्किन केयर रूटीन
Garima Anurag