वेलनेस

अगर आपके चेहरे की रंगत भी है सांवली तो जानें कुछ खास मेकअप टिप्स

Supriya Srivastava  |  Mar 26, 2018
अगर आपके चेहरे की रंगत भी है सांवली तो जानें कुछ खास मेकअप टिप्स

सांवला रंग यानि कि डस्की कॉम्प्लेक्शन। जब भी खूबसूरती की बात आती है तो सबके जेहन में सांवली-सलोनी सी सूरत ही सबसे पहले आती है। इस कॉम्प्लेक्शन की सबसे खास बात ये होती है कि इसमें आपके चेहरे के फीचर्स उभर कर बाहर आते हैं। बॉलीवुड में भी ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो डस्की होने के बाद भी खूबसूरती के पैमाने पर पूरी तरह से खरी उतरती हैं। इनमें दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बासु, लीजा हेडेन, कोंकणा सेन शर्मा और काजोल का नाम सबसे ऊपर आता है। इन सभी एक्ट्रेसेस ने सांवली सूरत होने के बावजूद अपनी खूबसूरती से सभी को कायल कर दिया। सांवली रंगत पर ऐसे मेकअप की ज़रूरत होती है जो कॉम्प्लेक्शन को गोरा करने के बजाए फीचर्स को निखार कर बाहर लाए।

यहां जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त आपको बता रही हैं सांवली रंगत के लिए कुछ मेकअप टिप्स।

प्राइमर

मेकअप करने के लिए सबसे पहले फेस पर प्राइमर लगाना चाहिए। इससे आपका मेकअप लम्बे समय तक टस से मस नहीं होता। प्राइमर खरीदते समय ध्यान रखें कि ये कभी भी आपकी स्किन टोन से लाइट नहीं होना चाहिए। हमेशा अपनी स्किन कलर से मैच करता हुआ प्राइमर ही यूज़ करें। आप ट्रांसपेरेंट प्राइमर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसे इस तरह से लगाएं कि ये चेहरे पर अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाए।

प्राइमर लेना है तो हमारी सलाह है Wet n Wild Cover All Face Primer – Partners In Prime लें। इसकी कीमत सिर्फ 499 रुपये है।

फाउंडेशन

सांवले रंग का अंडर टोन ज्यादातर थोड़ा येलो कलर लिए होता है इसलिए आप येलो शेड यानि बनाना कलर के फाउंडेशन से बेस बनाए। इससे आपकी स्किन का कलर एक बराबर लगता है। अगर आप इसे पिंक या किसी और कलर का रखती हैं तो थोड़ी देर के बाद ये ग्रे शेड लेने लगता है जिससे आपकी स्किन का कलर नेचुरल से ज्यादा डार्क लग सकता है।   

फाउंडेशन लेना है तो हमारी सलाह है Nykaa SKINgenius Sculpting & Hydrating Foundation – True Tan लें। इसकी कीमत सिर्फ  रुपये है।

आईशेडो

सांवले रंग में आंखों को उभारने के लिए बहुत सारे शेड्स इस्तेमाल में लाए जा सकते है। इनके लिए गोल्ड, कॉपर, मैक्स ब्राउन, ब्रोंज, मैक्स बरगंडी जैसे कलर सबसे अच्छे रहते हैं। आंखों में मजेंटा, ब्लू, ग्रीन या फिर कोई निऑन कलर के शेड एवॉयड ही करें क्योंकि इससे आपकी स्किन डार्क लगेगी।

आईशैडो लेना है तो हमारी सलाह है Lakme Absolute Illuminating French Rose Eyeshadow Palette B001 लें। इसकी कीमत सिर्फ  रुपये है।

ब्लश

आपके लिए ब्लश में सबसे अच्छा ऑप्शन ब्रोंज और ब्राउन है। अगर पिंक का इस्तेमाल करना चाहती है तो बिलकुल ब्राउनिश पिंक ही लगाएं। और ग्लो देने देने के लिए ब्रोंज कलर के शेड यूज करें। इससे आपकी स्किन में ग्लो आएगा।

ब्लश लेना है तो हमारी सलाह है Stars Cosmetics Blush – Peach Rush लें। इसकी कीमत सिर्फ  रुपये है।

लिपस्टिक

लिपस्टिक के मामले में आप लकी हैं। क्योंकि डस्की स्किन पर कई तरह के शेड्स अच्छे लगते हैं। बस थोड़े से लाइट और निऑन कलर के शेड्स एवॉयड करें। आप डार्क रेड, मरून, डार्क पिंक और ब्राउन जैसे कलर लिपस्टिक में ट्राई कर सकती हैं।

लिपस्टिक लेना है तो हमारी सलाह है Lakme Enrich Satin P162 Lipstick लें। इसकी कीमत सिर्फ  रुपये है।

ये भी पढ़ें

मलाइका अरोड़ा की तरह आपके फेस का शेप भी है डायमंड तो अपनाएं ये मेकअप टिप्स

अपनी स्किन टोन के अनुसार लिप कलर चुनें और ज्यादा खूबसूरत दिखें!!!

ब्राइडल मेकअप करते वक्त बचें इन 15 मेकअप मिस्टेक्स से

मेकअप सेटिंग स्प्रे कैसे करें इस्तेमाल – How To Use Makeup Setting spray

Read More From वेलनेस