ब्यूटी

Kukui Nut Oil: त्वचा और बाल दोनों के लिए बेहद फायदेमंद होता है ये तेल

Megha Sharma  |  Sep 23, 2021
Kukui Nut Oil: त्वचा और बाल दोनों के लिए बेहद फायदेमंद होता है ये तेल

हम सब चाहते हैं कि हमारी त्वचा और बाल स्वस्थ हों। हालांकि, स्वस्थ त्वचा और बाल पानें और उन्हें मैंटेन करने के लिए हमें सही दिनचर्या और ब्यूटी रूटीन फॉलो करना होता है। मांगों को पूरा करने में समय लगता है लेकिन अगर आपके पास ऐसे बहुत से प्रोडक्ट्स हों जो आपकी इसमें मदद करें तो ये कर पाना इतना मुश्किल भी नहीं है। इस वजह से आपको भी कुकुई नट ऑयल ट्राई करना चाहिए, जिसमें काफी सारे फैटी एसिड होते हैं। पाम ऑयल के फायदे

कुकुई नट ऑयल को कैंडलनट ऑयल के नाम से भी जाना जाता है और ये कई ट्रॉपिकल जगहों पर पाया जाता है। इसमें काफी अधिक मात्रा में लिनॉलिक एसिड और ओमेगा-3 होता है, जो त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और इरिटेशन को सूथ करता है। ड्राई स्किन और बालों के लिए ये वाकई काफी फायदेमंद होता है और धीरे-धीरे करके ये लोगों के बीच काफी मशहूर भी होता जा रहा है। रोज़मेरी ऑयल के फायदे

इस तेल को कुकुई पेड़ के नट्स से निकाला जाता है और ये तेल काफी लाइटवेट होता है और इस वजह से त्वचा के टेक्सचर को बेहतर बनाने और नरिश करने में काफी मदद करता है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कि विटामिन ए और सी भी होता है जो बालों और त्वचा दोनों को ही खराब होने से बचाने में मदद करता है। 

जल्दी से त्वाच द्वारा सोख लिए जाने वाला यह तेल स्किन में पानी को लॉक करता है और त्वचा को हाइड्रेटिड रखने में मदद करता है और स्किन बैरियर के रूप में काम करता है। यह एक एंटी-इंफ्लामेटरी एजेंट भी है जो इंफ्लामेशन को घटाता है और डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है। साथ ही एंटी-एजिंग को दूर रखने के लिए भी ये बहुत उपयोगी है। इसके लिए आपको इसे अपने मॉइश्चराइजर में मिलाकर त्वचा पर रोज रात को सोने से पहले लगाना चाहिए और अच्छे से मसाज करना चाहिए।  

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

Read More From ब्यूटी