फैशन

कृति सेनन ने खूबसूरत येलो वन-शोल्डर गाउन में बिखेरा जादू, देखें Pics

Megha Sharma  |  Oct 5, 2021
कृति सेनन ने खूबसूरत येलो वन-शोल्डर गाउन में बिखेरा जादू, देखें Pics

हर किसी को ईवेंट्स के लिए अच्छे से तैयार होना काफी पसंद होता है और ऐसे में बॉलीवुड सितारों से अधिक बेहतर कौन हो सकता है। चाहे पार्टी हो, रेड कारपेट ईवेंड हो या फिर कोई वेडिंग, ये सितारें हमेशा ही आउटफिट ऑफ द डे के साथ रेडी रहते हैं। बॉलीवुड सितारों के आउटफिट्स ऐसे होते हैं, जिनसे आप भी नोट्स ले सकते हैं और ये किसी भी आउटफिट को प्लेन से ग्लैम में बदल देते हैं। 

और हमारी पसंदीदा एक्ट्रेस हमेशा अपने आउटफिट और लुक को हाई रखती हैं। कृति सेनन ने हाल ही में अपने करिज्मा से हम सभी को इंप्रेस कर दिया। स्टाइल के मामले में वह अपनी डेब्यू फिल्म हीरोपंती से लेकर अब तक काफी बदल गई हैं। उनकी सिम्प्लिसिटी एक ऐसी चीज है, जिसे उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं और फैशन के मामले में उनकी इस जर्नी में काफी टर्न्स आए हैं और अब उनका फैशन गेम हमें बहुत ही पसंद आने लगा है।

सुकृति ग्रोवर द्वारा स्टाइल किए गए इस खूबसूरत येलो गाउन में कृति बेहद ही प्यारी लग रही हैं। कृति के इस आउटफिट की वेस्ट पर गोल्डन एंब्रोइडर्ड वर्क हो रखा है। उनका ये फ्लोई गाउन नेट के फेब्रिक से बना हुआ है और इस पर काफी सारी लेयर्स हैं। साथ ही इसके शोल्डर पर बो बनी हुई है और पीछे नेट की केप है, जो इसे प्रिंसेस आउटफिट का लुक दे रही है। साथ ही उनकी इस स्ट्रैपी ड्रेस की डीप कट बैक है। 

कृति ने अपने लुक को स्टेटमेंट गोल्डन हूप्स को सिंपल रखा। इसके साथ उन्होंने ग्लैम मेकअप किया. उन्होंने डाउनटर्न्ड आई, कॉन्टूर्ड फेस, आर्च आईब्रो और न्यूड लिप्स के साथ अपने मेकअप को कंप्लीट किया। उनका हाफअप हाफडाउन हेयरस्टाइल उनके लुक में एक्स्ट्रा स्टाइल एड कर रहा था। कृति ने जिस तरह से अपने आउटफिट और मेकअप को स्टाइल किया वो काफी इंस्पायरिंग है। 

हमें तो कृति का ये लुक काफी पसंद आया है लेकिन इस बारे में आपका क्या कहना है?

POPxo Makeup की इस नो ड्रामा लिपस्टिक किट के साथ दें खुद को नो मेकअप-मेकअप लुक।

Read More From फैशन