जानें, आपके बॉडी टाइप के अनुसार कौन सी जीन्स है परफेक्ट- Know Which Jeans is Best According to your Body Type in Hindi
कर्वी बॉडी टाइप के लिए
यदि आपकी बॉडी अधिक कर्वी है या फिर आपकी बॉडी का लोवर पार्ट हैवी है तो हो सकता है कि स्किन फिट जीन्स में आप कंफर्टेबल महसूस ना करें। ऐसे में आपके लिए वाइड लैग जीन्स या फिर फ्लेयर्ड जीन्स एक दम परफेक्ट ऑप्शन है। इसके अलावा आपके ऊपर डार्क शेड की जीन्स अधिक अच्छी लगेंगी।
लंबी टांग है तो
अगर आपकी टांगे लंबी हैं तो आपके ऊपर क्रॉप जीन्स अच्छी लगेगी और इसे फ्लैट पंप्स के साथ ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आपके लिए स्ट्रेट लेग या फिर बूट कट जीन्स एक अच्छी च्वॉइस है क्योंकि ये आपकी लॉवर बॉडी को शेप देती है। वहीं मिड राइड या फिर लो राइड फिट जीन्स आपकी फिगर को कर्वी लुक देगी।
स्कूल ब्वॉय शेप है तो
अगर आपका बॉडी टाइप स्कूल ब्वॉय शेप का है तो फ्लैप पॉकेट्स वाली जीन्स आपकी शेप के लिए अच्छा ऑप्शन है। हालांकि, इस शेप की लड़कियों पर स्किन फिट जीन्स और स्ट्रेट लेग जीन्स भी अच्छी लगती है। साथ ही ऊपर की ओर बैक पॉकेट होने से ये जीन्स आपके बॉटम को भी लिफ्ट देगी।
छोटी हाइट है तो
अगर आपकी हाइट छोटी है तो आपको वाइड लेग या फिर फ्लेयर्ड जीन्स नहीं पहननी चाहिए। इस तरह की जीन्स में आपकी हाइट और भी कम लगती है। इसके अलावा आपको स्किनी फिट या फिर स्ट्रेट लेग जीन्स पहननी चाहिए। इसके अलावा आपके ऊपर क्रॉप्ड हैम वाली जीन्स भी अच्छी लगेगी।
पीयर शेप बॉडी है तो
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag