ब्यूटी

कियारा आडवाणी की इन मानसून स्किनकेयर टिप्स को आप भूलकर भी न करें अवॉइड

Megha Sharma  |  Jul 4, 2023
Kiara Advani Braid Hair Style

कियारा आडवाणी की स्किन बेस्ट है और मैं हमेशा उनके स्किन ग्लो की दीवानी हो जाती हूं। बिना मेकअप के भी एक्ट्रेस की स्किन हमेशा बेहद खूबसूरत दिखाई देती है। वह ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके चेहरे पर कोई ब्लेमिश तक भी नजर नहीं आती है और इस वजह से मैं एक्ट्रेस की सभी स्किनकेयर एडवाइस को फॉलो करती हूं।

कियारा जानती हैं कि अब मौसम में बदलाव हो रहा है और इस वजह से उन्हें अपने स्किनकेयर में भी थोड़े बदलाव करने की जरूरत है। इतना ही नहीं वह अपने फैंस को बहुत ही अच्छी टिप्स देती हैं, जिनसे आप अपनी स्किन को क्लियर और रेडिएंट रख सकते हैं और इसके लिए आपको सलून ट्रीटमेंट की भी जरूरत नहीं है। इस वजह से मानसून में अपनी स्किन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए कियारा ये चीजें करती हैं।

कियारा आडवाणी की मानसून स्किनकेयर टिप

जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह मानसून में अपनी स्किन को स्वस्थ रखने के लिए क्या करती हैं तो उन्होंने कहा, यह जरूरी है कि आप अच्छी मात्रा में अपनी स्किन पर सनस्क्रीन लगाएं। कई लोगों को लगता है कि सूरज की रोशनी बहुत अधिक नहीं है और इस वजह से सनस्क्रीन लगाना जरूरी नहीं है, ऐसा नहीं सोचना चाहिए क्योंकि यह एक मिथक है। आपको ऐसी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें नॉन ऑयली फॉर्मुला हो और इसके बाद आपको अपनी स्किन को मॉइश्चराइज रखने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए।

क्यों सही है कियारा आडवाणी की ये टिप

आप चाहें माने या ना मानें लेकिन बारिश के दिन में भी सन डैमेज हो सकता है। दरअसल, सूरज की हानिकारक किरणें बादलों के बीच से भी आती हैं और स्किन को प्रभावित करती हैं। इस वजह से यदि आप एसपीएफ नहीं लगाते हैं तो आपको अपनी स्किन पर डार्क स्पॉट, फाइन लाइन्स आदि नजर आ सकती हैं।

एक अन्य चीज जिसके लिए कियारा मना करती हैं वो है ऑयल आधारित फॉर्मुला का इस्तेमाल करना और यह केवल सनस्क्रीन के लिए ही नहीं बल्कि वह मॉइश्चराइजर के लिए भी कहती हैं। ऑयल बेस्ड फॉर्मुला बारिश में आसानी से धुल जाते हैं और इससे स्किन भी ग्रीसी लग सकती है और साथ ही एक्ने होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

मानसून के लिए बेस्ट नॉन-ऑयली सनस्क्रीन

POPxo H2O Booster Sunscreen Gel इस सीजन के लिए मेरी पसंदीदा सनस्क्रीन है। ये मेरी स्किन को हाइड्रेट रखती है और साथ ही मैट इफेक्ट भी देती है।

Chicnutrix Block Lightweight Sunscreen अन्य बहुत ही अच्छी सनस्क्रीन है जो स्किन को प्रोटेक्ट करती है और हाइड्रेट भी रखती है। इसके फॉर्मुले में कोई नैस्टी नहीं है और साथ ही यह ब्रोड स्पेक्ट्रम प्रोटेक्शन देती है।

अगर आपकी स्किन ऑयली या सेंसिटिव है तो Cetaphil Sun Gel SPF30+ आपकी स्किनकेयर किट में जरूर होनी चाहिए। इतना ही नहीं इसका बेस्ट पार्ट ये है कि यह वॉटर रेसिस्टेंट है।

अगर आपको एक्ने हैं तो आपको Paula’s Choice CLEAR Ultra-Light Hydrating Oil Free Moisturizer SPF 30 का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे आपकी स्किन क्लीयर रहती है और साथ ही सन प्रोटेक्शन भी देती है।

इन नॉन ऑयली सनस्क्रीन को अपने स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बनाएं और कियारा जैसी स्किन पाएं।

Read More From ब्यूटी