वेडिंग

मंडप से लेकर महमानों तक सिड और कियारा ने अपनी शादी के लिए सब कर लिया है डिसाइड, जानें डिटेल

Megha SharmaMegha Sharma  |  Dec 9, 2022
मंडप से लेकर महमानों तक सिड और कियारा ने अपनी शादी के लिए सब कर लिया है डिसाइड, जानें डिटेल

अगर हम 2023 में किसी की शादी के आने का इंतजार कर रहे हैं तो वो कपल और कोई नहीं बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हैं। #SidKiara के फैंस ने जब से दोनों की शादी की अफवाहों के बारे में सुना है वो तब से काफी खुश हैं। इसी बीच हमारे हाथ दोनों की शादी को लेकर कुछ मेजर अपडेट लगी है। तो चलिए आपको दोनों की शादी से जुड़ी सारी डिटेल देते हैं।

जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की तारीख डिसाइड करली है और अब दोनों इस डेट के मुताबिक लॉजिस्टिक मैच करने में लगे हुए हैं। हालांकि, अब लगने लगा है कि दोनों ने अपनी शादी का वेन्यू भी तय कर लिया है और गेस्ट लिस्ड भी डिसाइड कर ली है।

Instagram

शादी का वेन्यू

शेरशाह कपल और उनके परिवार के सदस्यों ने लगभग एक महीने अपनी शादी के लिए सही लॉकेशन ढूंढने के लिए ट्रेवल करता रहा है और अब आखिरकार उन्हें अपनी शादी के लिए सही जगह मिल गई है। जानकारी के मुताबिक सिड और कियारा ने दो प्राइम लॉकेशन में शादी के फंक्शन्स का आयोजन करने का प्लान किया है। दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज द ऑबरॉय सुखविला, चंडीगढ़ में होंगी। वहीं दोनों मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के लिए करेंगे।

Instagram

Instagram

गेस्ट लिस्ट

कपल फिलहाल शादी की गेस्ट लिस्ट को फाइनलाइज करने में लगा हुआ है। हालांकि, जानकारी की मानें तो टेंटेटिव गेस्ट लिस्ट बनाई जा चुकी है और उसमें इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में करण जौहर, रकुल प्रीत सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, अश्विन यर्दी और जैकी भगनानी का नाम शामिल है, जो दोनों की इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल हो सकते हैं।

Instagram

वैसे तो अभी तक दोनों की शादी को लेकर कोई भी ऑफिशियल रिपोर्ट्स सामने नहीं है लेकिन हम यकीन से कह सकते हैं कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। क्योंकि केवल सिड और कियारा के फैन ही नहीं बल्कि खुद सिद्धार्थ और कियारा भी अपनी इस शादी को काफी वक्त से मैनिफेस्ट कर रहे हैं।

Read More From वेडिंग