कैटरीना कैफ एक बड़ी बॉलीवुड स्टार ही नहीं बल्कि साथ ही एक ब्यूटी क्वीन भी हैं और बिना मेकअप के भी उनकी स्किन जैसी दिखती है उसे देखकर मुझे लगता है कि वह ऐसे कौन से स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।
हालांकि, कैटरीना ने हमारे साथ अपना स्किनकेयर रूटीन का सीक्रेट शेयर किया है और इसमें उन्होंने बताया है कि वह अपनी स्किन पर कौन से फेस सीरम का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही स्टार ने ये भी बताया कि इनसमें से उनका सबसे पंसीदाद इंग्रीडिएंट कौन सा है।
अपने फेस सीरम में इस इंग्रीडिएंट की तलाश करती हैं कैटरीना कैफ
दरअसल, कैटरीना कैफ अपने स्किनकेयर रुटीन को बेहद ही सिंपल और जेंटल रखती हैं और इस वजह से वह जिस तरह के फेस सीरम का इस्तेमाल करती हैं वो उनके इस डिस्क्रिप्शन से मिलता है। कैटरीना का कहना है कि उन्हें हाइलोरोनिक फेस सीरम पसंद हैं। एक इंटरव्यू में जब उनसे इस सीरम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मुझे हाइलोरोनिक एसिड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद है। तो अगर इसमें हाइलोरोनिक एसिड है तो ये कुछ ऐसा होगा जो मुझे पसंद होगा।”
कैटरीना को क्यों पसंद है हाइलोरोनिक एसिड सीरम?
हो सकता है कि इसका कारण ये हो कि हाइलोरोनिक एसिड आपकी स्किन पर जेंटल हो, इरिटेटिंग न हो और साथ ही इसके कई सारे स्किनकेयर बेनिफिट्स भी होते हैं।
- हाइलोरोनिक एसिड स्किन की हाइड्रेशन को बनाए रखने में मदद करता है क्योंकि ये स्किन में मॉइश्चर को लॉक कर देता है और कैटरीना मुंबई जैसे शहर में रहती हैं जहां काफी ह्युमिडिटी होती है और इस वजह से उनके लिए यह सीरम वाकई अच्छा ऑप्शन है।
- ऑयली स्किन टाइप के लिए हाइलोरोनिक एसिड बहुत ही अच्छा होता है जो आपको सही हाइड्रेशन देता है और स्किन को फ्रेश और मॉइश्चराइज्ड रखता है।
- हाइलोरोनिक एसिड में हीलिंग एबिलिटी भी होती है जो एक्ने स्कार्स को दूर करती है।
- हाइलोरोकिन एसिड आपकी स्किन को प्लंप करती है।
कैटरीना कैफ जैसी स्किन के लिए 3 हाइलोरोनिक एसिड फेस सीरम
Deconstruct Hydrating Serum – 2% Hyaluronic Acid + 1% Niacinamide एक बजट फ्रेंडली एचए फेस सीरम है जो स्किन को रिफ्रेश फील कराता है और स्किन को सूद करता है।
Innisfree Hyaluronic Acid Green Tea Seed Serum – Mini मुझे बहुत पसंद है क्योंकि इसका फॉर्मुला एचए से भरपूर है और ये एक्ने-प्रोन स्किन के लिए बहुत अच्छा है।
MyGlamm 3% Hyaluronic Acid Hydrating Serum बेस्ट एचए सीरम में से एक है और इसमें ककडू प्लम और मरीन एलगी एक्स्ट्रेक्ट्स हैं।
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma