एंटरटेनमेंट

कश्मीरा ने BB 16 कंटेस्टेंट अर्चना की आवाज का उड़ाया मजाक और खुद हो गईं ट्रोल, यूजर्स बोले- शर्म करो

Archana Chaturvedi  |  Oct 19, 2022
कश्मीरा ने BB 16 कंटेस्टेंट अर्चना की आवाज का उड़ाया मजाक और खुद हो गईं ट्रोल, यूजर्स बोले- शर्म करो

साउथ की सनी लियोनी के नाम से फेमस अर्चना गौतम इन दिनों बिग बॉस 16 में दर्शकों को बेहद एंटरटेन कर रही हैं। टीआरपी की दौड़ में अब्दू रोजिक के बाद वो बिग बॉस 16 की दूसरी ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अर्चना के बात करने का तरीका और उनका मजाकिया अंदाज बिग बॉस के घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी हंसने पर मजबूर कर देता है। 

बिग बॉस 16 में यूं तो कई कंटेस्टेंट है लेकिन दिख अर्चना गौतम ही रही हैं। उनकी आवाज को लेकर भी कई बार मजाक उड़ाया जाता है, लेकिन ये मजाक उड़ाना कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह को भारी पड़ गया है। 

दरअसल, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह ने हाल ही में अर्चना की आवाज पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”आज के एपिसोड को देखकर मैं कसम खाती हूं कि भले ही अर्चना मुझे पसंद है, लेकिन मुझे लगता है कि उसकी अल्ट्रासॉनिक आवाज सिर्फ जानवर ही सुन सकते हैं। #BiggBoss16”

कश्मीरा की आवाज हो गई ट्रोल

फिर क्या! कश्मीरा के अर्चना की आवाज का मजाक उड़ाने पर यूजर्स ने कश्मीरा को ही ट्रोल कर दिया। क्योंकि अर्चना दर्शकों को इतना एंटरटेन कर रही हैं। उन्हें हंसा रही हैं, तो भला फैंस किसी को उनका मजाक कैसे उड़ाने देते। फैंस ने तो उल्टा कश्मीरा के आवाज की ही क्लास लगा दी। एक यूजर ने लिखा, ‘खुद की आवाज सुनी कभी?’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘शर्म करो कश्मीरा तु्म्हारी आवाज तो ड्रेगन जैसी है।’ वही एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये बॉडी शेमिंग पर इतने लेक्चर देने वाले लोग अब क्या कर रहे हैं वॉयस शेमिंग…ये नेचुरल है नहीं बदला जा सकता…इतना दिमाग नहीं है क्या?’

गोरी नगोरी की करी तारीफ

वहीं कश्मीरा ने अपने एक दूसरे ट्वीट में गोरी नगोरी की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, ‘बिग बॉस के घर में जहां लोग अपनी दुश्मनियों की वजह से जाने जाते हैं, वहां #GoriNagori तूने आज एक दोस्त कमाया। #MCStan’।

आपको बता दें कि कश्मीरा शाह बिग बॉस के सारे सीजन देखती हैं और अपने आप को इस रियालिटी शो का सबसे बड़ा फैन बताती है। वो हर सीजन में किसी कंस्टेंट्स की क्लास लगाती है तो किसी को सपोर्ट करते हुए ट्वीट करती है। वैसे बिग बॉस 16 में कश्मीरा के पति कृष्णा अपने खास मजाकिया अंदाज में शो के एक सेक्शन को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। बिग बज के इस खास सेग्मेंट में कृष्णा शो से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती- मजाक, खेल खेलते और ढेर सारी बातचीत करते वूट पर बिग बज शो में दिखते हैं। 

Bigg Boss 16 Day 18 Highlights: गोरी और अर्चना ने घर में खूब किया हंगामा और जानिए कल बिग बॉस में क्या हुआ

Read More From एंटरटेनमेंट