फैशन

करिश्मा कपूर की ये पिंक और येलो साड़ी है फेस्टिव परफेक्ट, आप भी ले सकती हैं इंस्पीरेशन

Megha SharmaMegha Sharma  |  Oct 26, 2021
करिश्मा कपूर की ये पिंक और येलो साड़ी है फेस्टिव परफेक्ट, आप भी ले सकती हैं इंस्पीरेशन

एक अटायर जो नोबल प्राइज हमेशा जीत जाता है, वो है साड़ी। साड़ी अपने ग्रेस और कभी ना खत्म होने वाले चार्म की वजह से हमेशा ही सबसे पसंदीदा जोड़े में से एक मानी जाती है। इस साल त्योहारों पर भले ही हमेशा जैसी रौनक नहीं है लेकिन फिर भी सभी दिवाली के त्योहार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और शायद आपने भी दिवाली के लिए शॉपिंग शुरू कर दी होगी।

इस वजह हम आपके दिवाली मूड में एक और रीगल और खूबसूरत साड़ी को शामिल कर रहे हैं। साथ ही साड़ी एक ऐसी चीज है जिसमें इंवेस्ट करना कभी खराब नहीं होता है और करिश्मा कपूर की यह साड़ी इसके लिए एकदम परफेक्ट है। दरअसल, हैदराबाद में एक साड़ी स्टोर के उद्घाटन के मौके पर करिश्मा कपूर इस पिंक और येलो कांचीपुरम सिल्क साड़ी में नजर आईं। एमी पटेल ने 47 वर्षीय एक्ट्रेस को इस साड़ी में स्टाइल किया है।

यह कंकटला साड़ी पर गोल्ड जरी वर्क किया गया है और इसका पिंक कोराई बोर्डर है और साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ इसे कैरी किया, जिसके बैक पर टाई-अप डिटेल बनी हुई थी। अपने लुक को उन्होंने गोल्ड झुमका, जिस पर ग्रीन बीड्स थी और कड़े के साथ कंप्लीट किया। इसके साथ उन्होंने कोई नेकलेस नहीं पहना था।

कृतिका गिल ने करिश्मा के मेकअप को सटल रखते हुए टाइलाइटेड आईज, फ्लीक पर लाइनर, फाइनली ड्रॉन ब्रो और ब्राइट पिंक लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया है। अपने लुक को करिश्मा ने बन और फ्रंट में ब्रेड के साथ कंप्लीट किया। इस लुक में करिश्मा हमेशा की तरह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं और यह साड़ी उन पर बहुत ही अच्छी लग रही है।

POPxo मेकअप कल्केशन की हॉट मेस आईशैडो किट के साथ हो जाएं फेस्टिव रेडी।

Read More From फैशन