फैशन
PICS: करीना कपूर खान अपनी गर्ल गैंग के साथ लंदन की स्ट्रीट्स पर मेजर फैशन गोल्स देते हुए आईं नजर
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने कुछ समय का ऑफ लेते हुए विदेश में अपने दोस्तों और फैमिली के साथ हॉलीडेज एन्जॉय कर रही हैं। मॉनसून के इस ग्लूमी मौसम में जब हम अपने कमरे में बिना किसी एनर्जी के फोन को स्क्रॉल कर रहे थे तब करीना कपूर की गर्ल गैंग के साथ इन तस्वीरों ने सही में हमें एनर्जी दी है। करीना कपूर की ये पिक्स मेजर ‘सेक्स इन द सिटी’ (Sex in The City) वाइब्स दे रही हैं। तस्वीरों में 4 शानदार महिलाएं हाई फैशन लुक्स में लंदन की स्ट्रीट पर दिखाई दे रही हैं। उनकी चिक च्वॉइस और हर किसी का एक दूसरे से अलग लुक हमें तो बहुत ही पसंद आ रहा है। आप भी इस तरह से उनके लुक को ट्राई कर सकती हैं।
करीना कपूर खान
फैशन क्वीन करीना कपूरू खान टी-लेंथ ब्लैक और टील शिमरी ड्रेस लेयर्ड विद बाइकर जैकेट में दिखाई दे रही हैं। उनकी पार्टी परफेक्ट सीक्वीन ड्रेस उनके कॉम्पलेक्शन के साथ काफी अच्छी लग रही है और ब्लैक लेदर जैकेट उनके लुक को एजी टच दे रहा है। अपने स्टाइल को करीना ने सी-थ्रू ब्लैक हील्स और ब्लैक गिवेंची बकेट बैग के साथ कंप्लीट किया है। वहीं अपने बालों को उन्होंने खुला छोड़ा है और पीची पिंक पाउट और शार्प कन्टूर के साथ मेकअप कंप्लीट किया है।
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर MSGM फ्लोरल प्रिंटिड ड्रेस में फ्लोरल क्वीन लग रही हैं। उनकी ब्लैक कॉलम मिडी ड्रेस में मल्टी-कलर रोज प्रिंट हैं और बलून स्लीव और हाई नेक डिजाइन है। अपने लुक को एक्ट्रेस ने ब्लैक स्टॉकिन्स, ब्लैक लेदर एंकल बूट्स और क्विल्टिड पर्स के साथ कंप्लीट किया है। अपने लिप्स पर उन्होंने ब्राइट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई है।
अमृता अरोड़ा
अमृता अरोड़ा इस दौरान मोनोक्रोमैटिक लुक में दिखाई दीं। वह बालेंसिगा की ब्लू प्लेटिड मैक्सी ड्रेस में नजर आईं। उनकी ईजी-ब्रीजी लुक में एसिमेट्रिक हेम, फुल स्लीव और ऑफबीट ट्विस्टिड नैक डिजाइन है। अपने लुक को अमृता ने luxe स्यूड ब्लैक बूट्स और शाइनी सिल्वर बैग के साथ कंप्लीट किया है। गोल्डन हूप इयररिंग्स, हाई पॉनीटेल हेयरडू और ग्लैम मेकअप के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है।
नताशा पूनावाला
फैशन को अपना मिडल नेम बनाते हुए नताशा पूनावाला ब्लैक और व्हाइट ए-लाइन ड्रैस में बहुत ही शानदार लग रही हैं। उनकी हॉल्टर नेक बैकलेस मिनी ड्रेस रेड कारपेट से लेकर डेट्स तक हर तरह के मौके के लिए परफेक्ट है। उनका क्यूटसी लुक सेंशस वाइब्स दे रहा है। अपने लुक को उन्होंने कॉम्प्लिमेंट्री ईयरिंग्स, वाइन राइड लिप्स, स्लीक हेयरडू और ब्लैक पंप्स के साथ कंप्लीट किया है। ब्लैक क्लच के साथ उन्होंने अपने लुक को कैरी किया है और वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag