वेडिंग

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का क्या हो गया है रोका? जानें

Megha Sharma  |  May 5, 2023
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का क्या हो गया है रोका? जानें

अगर मुझे बिग बॉस कपल्स में से अपने पसंदीदा कपल को पिक करना हो तो वो करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ही होंगे। दरअसल, दोनों पहली बार बिग बॉस 15 के घर में मिले थे। इसके बाद से ही #TejRan के फैंस दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं और अब आखिरकार हमारे हाथ एक अपडेट लगी है।

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू जब करण से पूछा गया कि तेजस्वी के साथ उनके रोका का क्या प्लान है तो इस पर उन्होंने बिना बहुत अधिक कुछ कहे सिर्फ इतना ही कहा, ”ठीक है, कुछ करते हैं।” तेरे इश्क में घायल एक्टर अपने सपनों के बारे में बात की और बताया कि दोनों किस तरह से एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं। उन्होंने कहा, ”हमारे बड़े सपने हैं और हम एक दूसरे को अपने सपनों को पूरा करने के लिए पुश कर रहे हैं। हर 3-4 दिन में बैठ कर अपने गोल्स डिस्कस करते हैं। मैंने इंस्टाग्राम पर कुछ देखा और मैंने उसे भेजा और वह भी मुझे इंस्पायरिंग पोस्ट भेजती रहती हैं – कि करण हमें ये करना है। हमें ये पाना है। हमारे गोल्स बहुत हाई लेवल पर हैं और हम निब्बा-निब्बी नहीं हैं।”

मुझे तो ये देखकर बहुत ही अच्छा लगा कि करण और तेजस्वी एक दूसरे को अपने सपनों को पूरा करने के लिए सपोर्ट कर रहे हैं और इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। वहीं शादी की अपडेट की बात करें तो बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से ही दोनों वर्क प्रोजेक्ट्स के बीच में जगल कर रहे हैं।

तो ऐसे में दोनों ने रोका किया हो या न किया लेकिन दोनों हमारे दिल पर जरूर राज कर रहे हैं। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि #TejRan जल्द ही हमें अपनी शादी से जुड़ी अपडेट देंगे।

Read More From वेडिंग