फैशन

कांजीवरम साड़ी को स्टाइल करने के लिए आप भी इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से ले सकती हैं इंस्पीरेशन

Megha Sharma  |  Mar 2, 2022
कांजीवरम साड़ी को स्टाइल करने के लिए आप भी इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से ले सकती हैं इंस्पीरेशन

शादी हो या फिर घर पर कोई खास प्रोग्राम हो कांजीवरम साड़ी हर तरह के मौके के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन होती है और ये आपको भीड़ से भी अलग करती है। अगर आप प्रोपर ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो कांजीवरम साड़ी से बेहतर ऑप्शन और कोई नहीं हो सकता है, क्योंकि अगर आपने कांजीवरम साड़ी पहनी है तो लोगों की नजरे जरूर आप पर रहने वाली हैं।

बॉलीवुड डीवा को भी कांजीवरम साड़ी पहनना काफी पसंद होता है और इस वजह से हम आपके लिए इन बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ कांजीवरम साड़ी के स्टाइलिंग टिप्स और इंस्पीरेशन लेकर आए हैं। आप भी इन टिप्स की मदद से कांजीवरम साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको इन स्टाइलिंग टिप्स के बारे में विस्तार में बताते हैं।

स्लीक बन

कांजीवरम साड़ी आमतौर पर हैवी आउटफिट्स में आती है और इस वजह से आप चाहेंगी कि सभी का पूरा ध्यान आपके आउटफिट पर हो और इस वजह से आपको अपने बालों को खुला छोड़ने की बजाए बन बनाना चाहिए और स्लीक बन इसके लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक है।

इसके अलावा बन आपको कंप्लीट ट्रेडिशनल लुक देता है और अगर आप कांजीवरम साड़ी को स्लीक बन के साथ स्टाइल करती हैं तो आपका लुक कभी गलत नहीं लगेगा। इस परफेक्ट हेयर स्टाइल के साथ आपको एलीगेंट और रीगल लुक मिलेगा।

गजरा एड करें

वैसे तो आप कांजीवरम साड़ी के साथ अपने बालों को स्लीक बन के साथ स्टाइल कर सकती हैं लेकिन इसके अलावा अगर आप अपने लुक को लेवल अप करना चाहती हैं तो आपको अपने बन में गजरा जरूर लगाना चाहिए और ये एकदम परफेक्ट लगेगा। केवल अपने बन के आस-पास गजरे को रैप करें और आप तैयार हैं। गजरा आपको ट्रेडिशनल लुक देगा और अगर आप गजरा नहीं लगाना चाहती हैं गुलाब या फिर कोई और फूल भी लगा सकती हैं।

बोल्ड कलर्स

हम जानते हैं कि आजकल पेस्टल और लाइट शेड्स ट्रेंड में हैं लेकिन कांजीवरम साड़ी में ये लुक शायद अच्छे ना लगें। इस वजह से ये बेहतर है कि आप डार्कर शेड की साड़ी का ही चुनाव करें। रेड, डार्क पिंक, पर्पल, ऑरेंज आदि ऐसे कलर्स हैं जो कांजीवरम साड़ी में बहुत अच्छे लगेंगे।

हेवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी

जैसा कि हमने आपको बताया कांजीवरम साड़ी आपको प्रोपर एथनिक लुक देता है और इस वजह से बेस्ट है कि आप हेवी ज्वेलरी के साथ इसे पेयर करें। वैसे तो मैं सलाह दूंगी कि आप झुमके और चोकर सेट के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें लेकिन आपकी साड़ी की नेकलाइन पर भी डिपेंड करता है कि आपकी साड़ी पर किस तरह की ज्वेलरी अच्छी लगेगी।

पोटली बैग

कुछ भी ट्रेडिशनल पहनते हुए खासकर साड़ी पहनते हुए आपके लिए अपने आउटफिट को हैंडल कर पाना मुश्किल हो जाता है और इसे बार-बार एडजस्ट करने की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा आपको अपने फोन को भी हाथ में पकड़ना होता है और साथ में आपके पास दूसरी चीजें भी होती हैं। इस वजह से आपको पर्स की जरूरत होती है लेकिन गलत पर्स आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है।

इस वजह से हमारे पास आपके लिए परफेक्ट बैग ऑप्शन है। जी हां, आप कांजीवरम साड़ी के साथ पोटली बैग कैरी कर सकती हैं और इसमें आप मोबाइल फोन, रुमाल, पैसे और मेकअप आदि चीजें भी रख सकते हैं और इसे अपनी कलाई पर कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक को भी खराब नहीं करेगा।

कट स्लीव ब्लाउज के साथ दें मॉर्डन टच

अगर आप प्रोपर ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना चाहती हैं तो कांजीवरम से बेहतर ऑप्शन और कोई नहीं है। हालांकि, अगर आप अपने लुक मॉर्डन टच देना चाहती हैं तो आप कट स्लीव ब्लाउज के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इससे आपके एलीगेंट साड़ी लुक में ग्लैम एड होगा।

Read More From फैशन