Women's Safety
अपने शो में लिंगभेद के विरोध में स्टेज पर नैकेड होने वाली मल्लिका तनेजा से मिलीं कल्कि कोचलिन…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आजकल बीबीसी के यूट्यूब चैनल पर एक नया शो- ‘माय इंडियन लाइफ’ होस्ट कर रही हैं जिसमें वो बिलकुल नये अवतार में दिखाई दे रही हैं। इस शो में वो अलग – अलग यंग इंडियंस से मिलकर उनके दिल की बात को अपने इस नये मंच के माध्यम से लोगों के सामने ला रही हैं। कल्कि इस बार इस शो के माध्यम से एक ऐसी थियेटर कलाकार के बारे में बता रही हैं जिसने महिलाओं से संबधित मुद्दे उठाने के लिए थियेटर पर अपने सारे कपड़े उतार दिये।
किया अपने ही शरीर का इस्तेमाल
कल्कि कोचलिन अपने शो- माय इंडियन लाइफ में इस बार मल्लिका तनेजा से मिलीं जिन्होंने लिंगभेद, बलात्कार, लैंगिक हिंसा जैसे मुद्दों के विरोध में आवाज उठाने के लिए अपने ही शरीर का इस्तेमाल किया।
थोड़ा ध्यान से…
थियेटर में एक्टिंग करने वाली मल्लिका ने करीब एक साल पहले थोड़ा ध्यान से के नाम से दिल्ली और मुंबई में अब तक का सबसे बोल्ड प्ले किया था जिसमें परदा उठने के बाद लोगों को वो बिलकुल नैकेड दिखाई दी थीं। इसके बाद अपने कपड़े पहनते- पहनते मल्लिका ने महिलाओं से जुड़े रोजाना के अनेक ऐसे मुद्दों पर बात की, जिन्हें आम लोग साधारण रूप से समझ नहीं पाते।
लैंगिक असमानता और दूसरे मुद्दों का विरोध
कल्कि कहती हैं कि हमारे समाज में जहां जेंडर इनइक्वेलिटी यानि लैंगिक असमानता फैली है, वहां आए दिन लड़कियों को रेप, घरेलू हिंसा, सड़कों पर बसों में लड़कियों को परेशान किया जाना, खराब रिमार्क्स और भद्दे अश्लील इशारों का सामना करना पड़ता है। हर बात के लिए लड़कियों को ही दोषी ठहराया जाता है। तरह तरह के सवाल पूछे जाते हैं जैसे इतनी देर कैसे हो गई, पुरुष के साथ क्यों गईं थीं, शराब क्यों पीती हो, क्लीवेज क्यों दिख रही है और छोटे कपड़े क्यों पहनती हो।
परदा उठते ही छाया सन्नाटा
इन्हीं सब बातों के विरोध में एक्टर मल्लिका तनेजा ने अपने नाटक में कुछ ऐसा किया कि लोग सन्न रह गए। थियेटर में स्टेज का परदा उठने से पहले हॉल में काफी शोरगुल था और जैसे ही परदा उठा, एकदम सन्नाटा छा गया। स्टेज पर तेज रोशनी के नीचे मल्लिका पूरी तरह नैकेड खड़ी थीं। कुछ मिनट के सन्नाटे के बाद वो मुस्कुराईं। फिर उन्होंने बात करना शुरू किया। बातें करते करते उन्होंने कपड़े पहनने शुरू किये, बहुत सी लेयर्स में। यहां तक कि एक बार तो उन्होंने हेलमेट तक पहन लिया।
पता है, जमाना खराब है
इस प्ले में मल्लिका ने, पता है, जमाना खराब है… कहते हुए लड़कियों को क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं पहनना चाहिए पर बात की। मल्लिका ने अपने बदन पर दुपट्टा लपेटते हुए व्यंग्य किया कि अगर आप जमाने को बोलने का मौका नहीं देंगे तो जमाना बोल नहीं पायेगा। यह कहते हुए मल्लिका ने अपने ऊपर बहुत सारे कपड़े चढ़ा लिये, कई सारे मोज़े पहन लिये और गले पर भी बहुत सारे स्कार्फ बांध लिये। दिल्ली जैसे शहर में कैसे सुरक्षित रहे, इस पर भी मल्लिका ने व्यंग्य करते हुए अपने नाटक- थोड़ा ध्यान से में कुछ टिप्स दिये। देखें कुछ झलकियां –
इससे पहले उठाया था समलैंगिकता का मुद्दा
इससे पहले अपने इसी शो में कल्कि कोचलिन ने एलजीबीटी कम्युनिटी यानि समलैंगिकता का मुद्दा उठाया था और इससे जुड़े सवालों पर रोशनी डाली थी।
इन्हें भी पढ़ें –
1. इटैलियन शो में मॉडल की साड़ी ने मचाया तहलका, इंडियन ट्रेडिशन के दीवाने हुए विदेशी दर्शक
2. “कोई मिल गया“ के 15 साल पूरे: थियेटर के साथ ऋतिक रोशन की जिंदगी में भी आया था “जादू”
3. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि प्रेम में शारीरिक संबंध बनाने को रेप नहीं माना जा सकता
4. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खत्म की रेप के विरोध में भूख हड़ताल
Read More From Women's Safety
आसान भाषा में जानिए क्या है DeepFake, और कैसे करें असली-नकली की पहचान
Archana Chaturvedi
Breast Cancer Awareness: Step By Step जानिए कब और कैसे करना चाहिए सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिनेशन
Archana Chaturvedi
महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
Archana Chaturvedi
महिला की शिकायत पर Myntra ने बदला लोगो, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये मजेदार मीम्स
Megha Sharma