सोनम कपूर और आनंद आहूजा की सेलिब्रिटी वेडिंग पर बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे शामिल हुए और हर कोई अपने अलग अंदाज में दिखाई दिया। हालांकि इतने सारे सेलिब्रिटीज़ थे जो काफी खूबसूरत आउटफिट्स में आए थे, लेकिन सबकी नजरें श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर पर टिकी थीं। जैसे ही उन्होंने वेन्यू पर एंट्री ली, सभी लोग जाह्नवी और खुशी का स्टाइल और लुक देखते ही रह गए। गाड़ी से उतरते ही चारों ओर से कैमरों ने उन्हें घेर लिया और देखते ही देखते उनकी फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। दरअसल, हर कोई सोनम के बाद जाह्ववी पर नजर लगाए बैठा है। चाहे वो मेंहदी हो या संगीत का मौका, सभी में इनका स्टाइल देखने लायक था। सोनम कपूर अपनी चाची श्रीदेवी के बेहद करीब थीं इसलिये वह खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर को भी बेहद प्यार करती हैं। सोनम की शादी में जाह्नवी कपूर ने भी काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस खास मौके पर पूरा कपूर परिवार मौजूद था।
अपने पिता बोनी कपूर और अमर सिंह के साथ सोनम की शादी में पहुंची जाह्नवी और खुशी कपूर..
जाह्नवी कपूर ने अपनी जबरदस्त फैशन सेंस का परिचय दिया और पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर ली। उनका ये कूल समर क्लेकशन किसी भी इडियन वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट लुक है…
जाह्नवी और खुशी ने संगीत के लिये मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर वाइट कलर का लहंगा पहना। जाह्नवी ने लहंगे के साथ सेक्सी ब्लाउज पहना। जाह्नवी के पूरे लहंगे पर खूबसूरत गोल्डन वर्क है। इसके अलावा जाह्नवी ने गले में बड़ा ही खूबसूरत कुंदन का हार पहना, जिसे देख कर उनकी मां श्रीदेवी की याद आ जाएगी…
जाह्नवी कपूर पर गिरे कलीरे
सोनम कपूर की मेहंदी और संगीत सेरेमनी के साथ ही चूड़ा पहनाने की रस्म भी सोमवार को हुई थी। इसमें होने वाली दुल्हन की बहनें और सहेलियां उसके हाथ पर कलीरे बांधती हैं। कलीरे बंधने के बाद सोनम ने अपनी छोटी बहन जाह्नवी कपूर के सिर पर कलीरे झनकाने की रस्म की। कहा जाता है कि होने वाली दुल्हन के कलीरे जिस लड़की के सिर से गुजरते हैं, उसकी शादी जल्दी होती है। शिल्पा शेट्टी ने चूड़ा रस्म का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि सोनम अपनी शादी में बेहद खूबसूरत दुल्हन बनेंगी।
इन्हें भी पढ़ें –
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag