Sisters

सामने आया कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ का देसी अवतार

Supriya Srivastava  |  Apr 2, 2018
सामने आया कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ का देसी अवतार

बाॅलीवुड गलियारों में काफी समय से कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ के डेब्यू की खबरों का बाजार गर्म था। मगर अब ये खबर पक्की हो चुकी है कि इसाबेल आदित्य पंचोली के बेटे और सलमान खान के चहेते सूरज पंचोली के साथ बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। सुनने में आ रहा है कि उनकी डेब्यू फिल्म का नाम होगा ‘टाइम टू डांस’। इसाबेल अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया में काफी फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर इसा के 4 लाख से भी ज्यादा फाॅलोअर हैं। हाल ही में ‘ब्राइड्स टुडे’ मैग्जीन के फोटोशूट के दौरान इसाबेल का देसी अवतार सामने आया है। इस फोटोशूट में इसाबेल अपनी बहन और बाॅलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ पोज देती हुई नजर आईं। एेसा पहली बार हुआ है जब इसाबेल किसी भारतीय परिधान में नजर आई हों। वेस्टर्न से देसी की तरफ इनका ये ट्रांसफाॅर्मेशन वाकई काबिले तारीफ है। आइए डालते हैं इसाबेल कैफ के वेस्टर्न से देसी हुए लुक पर एक नजर।

इसाबेल का स्टनिंग लुक

बोल्ड अंदाज में इसाबेल  

बहन कैटरीना कैफ के साथ इसाबेल का देसी अवतार

डिजाइनर तरुण तहिलियानी के डिजाइन किए हुए इन लहंगों में दोनों ही बहनें कमाल की लग रही हैं। कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पिक्चर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है – “दीदी”।

‘ब्राइड्स टुडे’ मैग्जीन ने भी अपने इंस्टाग्राम एकांउट पर इस फोटोशूट के मेकिंग का वीडियो शेयर किया है।

ये भी पढ़ें

कैटरीना कैफ जैसा ओवल फेस है तो मेकअप करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान 

आलिया, दीपिका, सोनम….जानें इन 8 Celebs के Beauty Secrets!

टीवी स्टार्स में बढ़ा फोटोशूट का क्रेज़, शो ‘वारिस’ के एक्टर अंगद हसीजा ने भी करवाया बोल्ड फोटोशूट 

 

Read More From Sisters