रिलेशनशिप

क्या वो रहेगा आपके साथ हमेशा? ये 10 Signs बताते हैं

POPxo Team  |  May 5, 2016
क्या वो रहेगा आपके साथ हमेशा? ये 10 Signs बताते हैं

कभी सोचा है कि जिसके साथ आप अभी हैं, उससे आपकी शादी भी हो सकती है और वो हमेशा के लिए आपका हो सकता है? हम ये आपको नहीं बता सकते हैं! लेकिन हम आपको कुछ ऐसे signs बता सकते हैं जिससे आपको यह जानने में आसानी होगी कि आप दोनों एक दूसरे के लिए Perfect हैं! क्या वो वही है जिससे आपकी शादी हो सकती है? इन 10 Signs से जानें…

1. आप एक-दूसरे की राय की कद्र करते हैं…

आप एक-दूसरे की राय सिर्फ formality के लिए नहीं लेते। आप सच में एक दूसरे की राय की कद्र करते हैं और कोई भी निर्णय उसे दिमाग में रख कर ही लेते हैं!

2. आप दोनों Best Friends हैं!

आप लोग Two-Person गैंग हैं! सुनने में घिसा-पिटा लगता है, लेकिन सच में आप Best Friends हैं! आपके रिश्ते में हमेशा वो गंभीर relationship की बातें ही नहीं होती हैं! आप दोनों एक-दूसरे की company को enjoy करना अच्छी तरह जानते हैं। इसलिए मौज-मस्ती के लिए आपको अपने आस-पास लोगों की ज़रूरत नहीं पड़ती है।

3. किसी भी बुरे दिन के End में उसका साथ ही आपको राहत देता है!

अगर कोई दिन बेहतर न बीते तो शाम ढले उसका साथ आपको राहत देता है और आपका दिन बना देता है। …और वो भी आपके बारे में ऐसा ही महसूस करता है। आप जानती हैं कि आप चुप भी रहेंगी तो उसे बुरा नहीं लगेगा और इसकी उल्टी Situation में आपको भी बुरा नहीं लगता! ऐसे समय में आपको एक दूसरे के साथ रहना अच्छे से आता है।

4. आप लड़ भी रहे होते हैं तो भी दोनों चीजों को सही करने के लिए उतावले रहते हैं…

लड़ाई के समय भी आप में से कोई भी रिश्ते को खत्म करने के बारे में नहीं सोचता है। आप रिश्ते को बेहतर और मजबूत बनाने के लिए लड़ते हैं! कभी-कभार आप अपना आपा खो देते हैं, लेकिन आपको उसे सही करना अच्छे से आता है।

5. एक-दूसरे के साथ आगे के 6 महीने या एक साल के Plans बनाने से डर नहीं लगता है…

आपको इस बात का डर नहीं लगता है कि आपको अपनी Trips या Plans Cancel करने पड़ेंगे, क्योंकि उस समय तक शायद आप एक-दूसरे के साथ ही ना हो! आप दोनों का दिल जानता है कि आप एक-दूसरे को कभी छोड़ ही नहीं सकते हैं!

6. आप एक दूसरे के साथ बहुत comfortable महसूस करते हैं!

आप एक-दूसरे के सामने वो सारी चीज़ें कर सकते हैं, जो आप किसी दूसरे इंसान के सामने करने का सोच भी नहीं सकते हैं! कोई भी पर्दा नहीं है। आप जैसे हैं वैसे ही एक-दूसरे के साथ comfortable महसूस करते हैं।

7. बिना लड़े आप एक-दूसरे के साथ चीज़ें Enjoy कर सकते हैं!

चाहे किसी चीज़ के बारे में आप दोनों की राय एकदम अलग हो, लेकिन आप उसका भी कोई ऐसा हल निकाल लेंगे जो आप दोनों को सूट करे। एक-दूसरे के लिए आपको छोटे-मोटे समझौते करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बल्कि खुशी होती है।

8. जब आप साथ नहीं होते हैं, तो आप पागलों की तरह एक दूसरे को Miss करते हैं…

“मैं तुम्हें Miss कर रहा/रही हूं” ये आप सिर्फ कहने के लिए नहीं कहते हैं। आप सच में ऐसा महसूस कर रहे होते हैं! चाहे आप कुछ समय पहले ही एक दूसरे के साथ थे… अगर आप साथ नहीं होते हैं तो एक तरह का खालीपन महसूस करते हैं। चाहे बात दो-तीन दिनों की हो या महीने भर की, दूर रहना कभी अच्छा नहीं लगता!

9. आप एक दूसरे के प्रति जिम्मेदार महसूस करते हैं

वैसे नहीं जैसे आपके Parents या Teachers आपके बड़े होते हुए महसूस करते थे! लेकिन आप एक दूसरे की Feelings के प्रति जिम्मेदार महसूस करते हैं। जब आपका पार्टनर वहां नहीं हो और कोई उसके बारे में कुछ भी कह दे, अच्छा या बुरा, तो आप उसे Personally लेते हैं। जब लोग उसके बारे में अच्छी चीज़ें कहते हैं तो आपको गर्व महसूस होता है और जब कुछ Negative होता है तो आप उसके लिए Stand लेती हैं!

10. आप एक दूसरे के परिवार के लिए Effort करते हैं

इसलिए नहीं क्योंकि आपको करना है, बल्कि इसलिए क्योंकि आप चाहते हैं! आप उसके परिवार के साथ उतना ही घुलना-मिलना चाहती हैं, जितना वो आपके परिवार के साथ चाहता है। चाहे आप हमेशा नहीं मिलते हो, लेकिन आप उसके परिवार के बारे में हाल-चाल पूछती रहती हैं।    

  GIFs: tumblr.com

यह स्टोरी POPxo हिंदी के लिए Manali Bhatnagar ने लिखी है।

यह भी पढ़ें: इन 9 बातों से जानें क्या वो इस रिलेशनशिप के लिए Serious है?

यह भी पढ़ें: #HowCute! उसे पता ही नहीं ये 11 बातें बनाती हैं उसे Adorable

 

Read More From रिलेशनशिप