इंडियन फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट (आईएफएफडी) की मेजबानी में आयोजित हुए इंडिया रनवे वीक (आईआरडब्ल्यू) के 10वें सीजन का समापन भी शानदार रहा। इंडिया रनवे वीक का ये सीजन बॉलीवुड और टीवी जगत के कई लोकप्रिय सितारों के नाम रहा। इस शो में जहां जाने-माने फैशन डिजाइनर्स ने अपना समर कलेक्शन 2018 पेश किया तो वहीं उनका साथ देने के लिए नुसरत भरूचा, मन्नारा चोपड़ा, रागिनी खन्ना, करिश्मा तन्ना, सना खान और आशा नेगी जैसे सितारों ने शो स्टॉपर बन रैंप पर अपना जलवा बिखेरा।
खास थे इन डिजाइनर्स के कलेक्शन
इंडिया रनवे वीक के दौरान कई जाने-माने फैशन डिजाइनर्स ने अपना समर कलेक्शन पेश किया। शो की शुरुआत डिजाइनर बीबी रसेल ने ‘राजस्थली’ नाम के कलेक्शन से की, जिसे आगे बढ़ाते हुए रोहित अरोड़ा ने ‘रिधा’, वंदना और अदिति जाजू ने ‘वरसाना’ नाम से कलेक्शन पेश किये। वहीं डिजाइनर सोनिया सांची ने अपने कलेक्शन में लखनवी चिकनकारी के काम की खूबसूरत छटा बिखेरी, जिसके लिए टीवी अभिनेत्री आशा नेगी सोनिया की शो स्टॉपर बनीं। इसके बाद डिजाइनर कविता अग्रवाल ने ‘ओड टू पिएत्रा दुरा’ नाम से ब्राइडल कलेक्शन पेश किया, जिसके लिए ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फेम नुसरत भरूचा ने अन्य मॉडल्स के साथ रैंप वॉक किया।
खूब मिली वाहवाही
इंडिया रनवे वीक में एपीजे सत्या विश्वविद्यालय के युवा डिजाइनर्स ने भी अपना खूबसूरत कलेक्शन पेश किया। इसके अलावा डिजाइनर अंबिका ने ‘पीली कोठी’ नाम से बनारसी साड़ियों का कलेक्शन रैंप पर उतारा, जो कि भारतीय कपड़ा उद्योग पर आधारित था। डिजाइनर ट्विंकल पुपरेजा ने अपना अनोखा कलेक्शन शिव ‘अर्धनेश्वर’ दर्शाया, जो कि आधा शिव रूप और आधा शक्ति रूप पर आधारित था। इसके अलावा ओंड्रिला दास ने अपना कलेक्शन ‘परफेक्ट ब्लेंड’ प्रस्तुत किया। शो में डिजाइनर आशिमा ने ‘मिस्टी मोनोक्रोम हयूज़’ कलेक्शन का प्रदर्शन किया, जो आज की महिलाओं के आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को दर्शा रहा था। बॉलीवुड अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा डिजाइनर आशिमा की शो स्टॉपर थीं।
जब रैंप पर उतरे चर्चित सितारे
इंडिया रनवे वीक में बाॅलीवुड और टीवी के कई चर्चित सितारों ने डिजाइनर्स के लिए रैंप वाॅक किया। डिजाइनर श्रवण गजम ने ‘इंडिगोबेरी इकत’ के नाम से अपना स्प्रिंग / समर कलेक्शन 2018 पेश किया, जिसके लिए टीवी अभिनेत्री रागिनी खन्ना ने रैंप वॉक किया। डिजाइनर के इस कलेक्शन में रागिनी काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं करिश्मा तन्ना ने डिजाइनर वाणी रघुपति के एथनिक कलेक्शन के लिए रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। आखिर में गोल्डन कलर की ड्रेस पहनकर सना खान ने डिजाइनर निकिता टंडन के लिए रैंप पर वॉक किया। डिजाइनर निकिता टंडन का कलेक्शन काबिले तारीफ था, जिसमें सना खान ने अपनी अदाओं से चार-चांद लगा दिए।
ये भी पढ़ें
फैशन में छाए गोल आकार के बड़े सनग्लासेज
अमेज़न इंडिया फैशन वीक में छाया आॅटम विंटर 2018 कलेक्शन
अमेजन इंडिया फैशन वीक में दूसरे दिन रहा बाॅलीवुड सितारों का जलवा
ग्लोबल देसी ने लॉन्च किया अपना नया #पपेट्सएनकैमल्स कलेक्शन, वीडियो देखें
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag