आप बिंदास गर्ल हैं। शादी के बारे में सोचना तो छोड़िए, अभी तक इसका ख्याल भी आपके मन में नहीं आया है। …तभी आपको पता चलता है कि इसी Wedding Season में आपकी Bestie की शादी है। आप ये जानकर बेहद Excited हैं। अब हम आपको बताते हैं हर वो पल, जब-जब आप इस शादी के दौरान सोचेंगी कि आपको भी दुल्हन बनना है…और अगर आपके साथ ऐसा हो चुका है तो enjoy करते हुए याद करके बताइए कि क्या वाकई उस वक्त आपके मन में भी दुल्हन बनने का ख्याल नहीं आया था?!
1.उसके शगुन का सामान देखकर
2. उसको मिलता प्यार देखकर
अब वो Fiance के साथ Busy हो गई है। आप अक्सर अपनी वो कुछ ही दिन पुरानी दोस्त को मिस करती हैं। फिर अचानक घर के लोग उसका बहुत ख्याल रखने लगे हैं। हर बात पर उसकी पसंद नापसंद पूछी जाने लगी है। घर की लाडली तो वो अब तक भी थी लेकिन अचानक उसे Princess वाला Treatment मिलने लगता है। इस वक्त आप सोचती है, कितना सही है यार-ये होने वाली दुल्हन को मिलने वाली importance!
3. उसकी शादी की Shopping पर
4. उसकी शादी का लहंगा
एक के बाद एक लहंगा ट्राई करती है आपकी दोस्त। और आप बेस्ट लहंगा पसंद करने में उसका साथ दे रही हैं। इस दौरान एक-दो लहंगे ट्राई करने से आप खुद को नहीं रोक पातीं। कोई लहंगा तो ऐसा भी लगता है कि आप सोचती हैं अपनी शादी पर मुझे यही पहनना है…लेकिन तब तक तो बिक जाएगा। तो क्या मुझे भी दुल्हन बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए या लहंगा खरीदकर रख लूं!!! ओह गॉड! इतना Excitement क्यों…
5. मेंहदी की रस्म
6. हल्दी की रस्म
हर कोई आकर आपकी दोस्त को हल्दी लगा रहा है और ढेरों आशीर्वाद के साथ उसे दुलार मिल रहा है। आपको लगता है Wah! होने वाली दुल्हन होना कितना खास अहसास है, सब मुझे भी ऐसे ही प्यार करेंगे, मेरे टाइम पर…
7. जब वो पार्लर से तैयार होकर निकलती है
8. जयमाला पर
जयमाला के लिए जब आपकी दोस्त स्टेज़ पर जाकर अपने होने वाले पति के सात खड़ी होती है…तब आपको ख्याल आता है, अपने Prince Charming के साथ आपकी जोड़ी भी इतनी ही प्यारी लगेगी!! तब आप दुल्हन बनी अपनी दोस्त में खुद को और दुल्हे में अपने Prince को imagine कर रही होती हैं…
Gifs: Giphy.com
यह भी पढ़ें: 20 ऐसी बातें जो हर लड़की अपने 20s में सुनती है!
यह भी पढ़ें: किसी Cute Guy को देखकर Bestie के साथ आपने भी किया होगा ऐसा!
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag