लाइफस्टाइल

25 साल के बाद हर सिंगल लड़की को शादी के लिए सुननी पड़ती हैं ये बातें

Archana Chaturvedi  |  May 5, 2016
25 साल के बाद हर सिंगल लड़की को शादी के लिए सुननी पड़ती हैं ये बातें

आज की दुनिया में ऐसा लगता है कि कमिटेड होना एक ट्रेंड हो गया है। हर कोई यही समझता है कि अगर आप सिंगल या अनमैरिड हैं तो खुश नहीं हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है कि आपको उस रिलेशन की ज़रूरत नहीं होती, आप वैसे भी खुश रहती हैं.. लेकिन क्योंकि आपके आस-पास सारे लोग रिलेशनशिप में हैं इसलिए आप भी उसमें घुस जाती हैं। आपसे जुड़े हुए लोग आपको ये एहसास दिलाते हैं कि आप सिंगल हैं, जो कि कॉमन नहीं है।

POPxo की पहली वेब सीरीज “अनमैरिड” में ‘के’ यानि कि कृतिका की भी कुछ ऐसी ही सिचुएशन है। 27 साल की  ‘के’ अभी सिंगल है लेकिन उसकी फैमिली उसपर लगातार शादी करने का दबाव बना रही है। उसे भी आए दिन कई तरह के ताने सुनने पड़ते हैं। अगर आप भी सिंगल हैं तो इसमें कुछ भी बुरा नहीं, हम बता रहे हैं वो सारी बातें जिन्हें आपको बिलकुल इग्नोर कर देना चाहिए।

1 – तुम अभी भी सिंगल हो?

ये बात कहते समय लोगों का रिएक्शन ऐसा होता है जैसे आप धरती का आठवां अजूबा हैं। आप इस पर परेशान न हों और बड़े ही सलीके से जवाब दें – हां, और मैं खुश भी हूं।

2 – तुम करती क्या हो दिनभर? ऑफिस के बाद बोर नहीं होती?

दुनिया में बहुत सारे काम हैं जो ऑफिस के बाद किए जा सकते हैं। और चाहे मैं जो करूं या न करूं.. इन लोगों इतनी टेंशन क्यूं होती है।

3 – यकीन ही नहीं होता कि तुम्हारा अभी तक कोई बॉयफ्रेंड नहीं है?

हां, नहीं है। क्योंकि मुझे मेरा पर्फेक्ट बॉय मिला ही नहीं.. और कमिटेड होने के लिए मैं किसी के साथ भी रिश्ता नहीं जोड़ सकती।

4 – वैसे अभी तक कोई मिला नहीं या कुछ और बात है?

बात कुछ भी हो, लेकिन मैं अभी सिंगल ही रहना चाहती हूं। दोबारा मत पूछना!

5 – रात में जल्दी ही सो जाती होगी.. कोई टेशन ही नहीं है, अच्छा है वैसे।

जी शुक्रिया! पर रात में बॉयफ्रेंड से बात करने के अलावा भी बहुत सारे काम होते हैं। और बात ही करनी है तो लोगों की कमी नहीं है दुनिया में। जैसे आप मुझसे कर रही हैं वैंसे मैं भी किसी न किसी से कर ही लेती हूं।

6 – मेरी मानो तो कोई अच्छा सा लड़का देख लो, तुम्हारे ग्रुप में कोई नहीं है क्या?

आप अपने नसीहत अपने पास रखतीं तो ज्यादा अच्छा होता। मुझे जब कोई चाहिए होगा तो आप से पूछने नहीं आऊंगी। हां नहीं तो…!

7 – कोई सही लड़का नहीं मिला होगा, है न?

हां क्या करें अब सारे सही लड़के आपके हिस्से ही आ गए? दरअसल, मुझे उनकी दोस्ती इतनी पसंद आई कि मैं उसी में खुश हो गई.. रिलेशन की जरूरत ही नहीं महसूस की।

8 – कोई बात नहीं, मिल जाएगा।

तो परेशान कौन है? मिलना होगा तो मिलेगा, नहीं मिलना होगा तो भाड़ में जाए.. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता ! और मुझे लगता है कि मुझसे ज्यादा परेशान आप हैं।

9 – सही उम्र में शादी नहीं की तो पछताओगी फिर ..

ये आप धमकी दे रही हैं या फिर डर रही हैं? आंटी जी सही उम्र से ज्यादा सही जीवनसाथी जरूरी है शादी के लिए… उम्र के डर से इतना बड़ा रिस्क नहीं ले सकती मैं.. क्या करूं आपकी तरह इतनी महान सोच नहीं है मेरी।

10 –  कहीं तुम लेस्बियन तो नहीं..

ये तो हद ही हो गई !! मतलब कुछ भी… अरे मुझे मेरा मिस्टर राइट अभी तक नहीं मिला है इसलिए किसी से भी शादी करने के लिए हां नहीं कह सकती हूं। इसका मतलब ये नहीं कि मुझे लड़के नहीं, लड़कियां पसंद हैं।

देखिए POPxo की पहली वेब सीरीज “अनमैरिड” (Unmarried) 15 जून से Hotstar.com पर। इस सीरीज के एसोसिएट पार्टनर हैं Lifestyle, फैशन पार्टनर Numero Uno, डेटिंग एप Woo और सैलून पार्टनर Neu Salon..

इन्हें भी देखें –

1.  ब्रेकअप के बाद अपने प्यार को भुलाने के लिए न करें ये काम 
 
2.  बॉयफ्रेंड से शादी कर रही हैं तो तैयार रहें इन 7 बड़े बदलाव के लिए 
 
3.  हर किसी को पता होने चाहिए अपने से जुड़े ये 15 फैक्ट्स 

Read More From लाइफस्टाइल