Ayurveda

जीरे से बढ़ाएं अपने चेहरे की रंगत, जानिए क्या हैं इसके फायदे और कैसे करें इस्तेमाल

Archana Chaturvedi  |  Apr 16, 2021
चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए जीरे का इस्तेमाल कैसे करें, how to use cumin seeds for skin whitening, cumin seeds for skin

हमारे खाने को टेस्टी और सुंगधित बानने में जीरा बहुत अहम रोल अदा करता है। हर किसी के किचन में जीरा बड़ी ही आसानी से मिल जाता है, क्योंकि इसके बिना डिश अधूरी सी लगती हैं, खासतौर पर दाल और सब्जी। इसलिए, हमारे भारतीय व्यंजनों में जीरे का सर्वाधिक महत्व है। खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ जीरा हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन साथ ही जीरे के ब्यूटी बेनेफिट्स (cumin seeds for skin whitening) के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। 

चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए जीरे का इस्तेमाल कैसे करें how to use cumin seeds for skin whitening tips in Hindi

जी हां, जीरा स्वास्थ्य अच्छा रखने के साथ-साथ हमारी स्किन के लिए भी बेहद कारगर साबित होता है। चेहरे की रंगत बढ़ाने, कील-मुहांसों से छुटकारा पाने और गर्मियों के मौसमें होने वाली टैनिंग हटाने में जीरे का जवाब नहीं है। आज यहां हम आपको बतायेंगे इसे स्क्रब और फेसपैक के तौर पर इस्तेमाल करने की विधि, जोकि बहुत आसान है और लगभग हर स्किन टाइप के लिए उपयुक्त भी। तो फिर आइए जानते हैं कि चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए जीरे का फेस स्क्रब और फेसपैक कैसे बनाएं –

जीरे का फेस स्क्रब बनाने की विधि

जीरे का स्क्रब बनाने के लिए सबले पहले एक कटोरे में जीरा पाउडर, टी-ट्री ऑयल, शहद, चीनी और बादाम का तेल डालें और तब तक मिक्स करें जबतक इसमें तार नाम बनने लगें। अब इस पूरे मिक्सचर को एक जार में रखकर ठंडी जगह पर रख दें। आप इस स्क्रब को कभी भी लगा सकते हैं बस इसे आंखों को एरिया से बचाकर लगाएं। इसे चेहरे या बॉडी के उन अंगों पर लगाना है जहां आपको ग्लो चाहिए। चेहरे के अलावा आप इस स्क्रब का इस्तेमाल अपनी पीठ, हाथ, पैर और गर्दन पर भी कर सकती हैं। आप चाहें तो इस स्क्रब को आप 6 महीने तक जार में स्टोर कर सकते हैं। 

जीरे का फेसपैक बनाने की विधि

फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले आप जीरा पाउडर में थोड़ी मात्रा में शहद और हल्दी मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर तब तक लगाएं जब तक कि ये सूख ना जाए। फिर इसे सामान्य पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा नर्म और चमकदार हो जाएगी।

https://hindi.popxo.com/article/effective-home-remedies-to-remove-wrinkles-and-freckles-from-face-in-hindi

स्किन के लिए जीरे के फायदे cumin seeds benefits for skin in Hindi

https://hindi.popxo.com/article/how-to-make-night-cream-at-home-recipe-in-hindi

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

Read More From Ayurveda