Age Care

ब्यूटी Tips: 30 की उम्र के बाद जानिए कैसे करें अपनी स्किन की देखभाल

Archana Chaturvedi  |  Oct 6, 2020
ब्यूटी Tips: 30 की उम्र के बाद जानिए कैसे करें अपनी स्किन की देखभाल

उम्र एक नंबर ही तो है आज 25 तो कल 30 है। इससे आपके जीवन जीने पर कोई असर नहीं पड़ता है। लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, हमारे शरीर के साथ-साथ हमारी स्किन में भी कई तरह के बदलाव होने लगते हैं। क्योंकि उम्र का असर स्किन पर सबसे पहले दिखने लगता है। 30वें पड़ाव (How to Take Care of Skin after 30s) में कदम रखते ही हमारी ज़िम्मेदारियां बढ़ने लगती हैं, खुद के प्रति भी और परिवार के प्रति भी। तनाव के चलते कई बार समय से पहले ही इस उम्र में झुर्रियां भी दस्तक देने लगती हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि हम समय रहते ही अपनी त्वचा का ख्याल रखना शुरू कर दें। लेकिन आप सही ब्यूटी रूटीन फॉलो करके अपने दिल के साथ-साथ अपनी स्किन को भी जवां और हेल्दी रख सकती हैं।

30 के बाद कैसे करें त्वचा की देखभाल How to Take Care of Skin after 30s Tips in Hindi

ज्यादातर महिलाएं 30 के बाद अपनी स्किन को लेकर लापरवाह हो जाती है। लेकिन आपको बता दें कि ये वो समय है जब आपको कई तरह की ब्यूटी प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ सकती है, इसीलिए पहले से ही सतर्क रहना बेहद जरूरी है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि 30 के बाद कैसा होना चाहिए आपका स्किन केयर रूटीन (Skin Care routine)और साथ ही दे रहे हैं कुछ ब्यूटी टिप्स भी जिनकी मदद से आप 30 के बाद (How to Take Care of Skin after 30s) भी बढ़ती उम्र को मात दे सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि 30 के बाद कैसे रखें अपनी स्किन का ख्याल –

POPxo की सलाह : GLOW IRIDESCENT BRIGHTENING TONER के साथ अब ताजी, साफ और कोमल त्वचा को हेलो कहिए!
https://hindi.popxo.com/article/kumkumadi-face-oil-benefits-in-hindi

https://hindi.popxo.com/article/tricks-to-help-you-fall-asleep-faster-in-hindi

Read More From Age Care