लाइफस्टाइल
इस ‘मदर्स डे’ इन तरीकों से जताएं अपनी मां से प्यार – How to Make your Mom Feel Special in Hindi
कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन आपकी मां आपके बारे में न सोचे। हर दिन वो आपको खुश रखने की कोशिश करती है, लेकिन अपना प्यार जता नहीं पाती। यूं तो मां के लिए बच्चों का पूरा जीवन ही समर्पित होता है लेकिन एक दिन ऐसा भी होता है जो पूरी तरह मां के नाम होता है, जिसे हम ‘मदर्स डे’ के नाम से जानते हैं। यह दिन उन्हें शुक्रिया करने का है कि वो हमें इतने खूबसूरत संसार में लाई, यह दिन उन्हें ये बताने के लिए कि वो हमारे लिए कितनी खास है। बिना किसी शर्त, किसी स्वार्थ के वो हमें संवारती है। हमारी ख्याल रखती है बिना कुछ कहे, बिना कुछ उम्मीद के। तो क्या हमारा फर्ज नहीं बनता उसके लिए कुछ खास करने का ? अगर आप मां से अपना प्यार जताना चाहते हैं उन्हें खास महसूस कराना चाहते हैं तो देर किस बात की? इस मदर्स डे पर आजमाएं ये तरीके और अपनी मां को बताएं कि वो हैं आप के लिए कितनी खास।
ऐसे बनाएं मदर्स डे को और भी ज्यादा खास – Ideas For Mother’s Day In Hindi
1 – शुरूआत सुबह की चाय से करें… रोज वो आपको आपके बेड पर ही चाय देती हैं एक दिन ऐसा कर लें और उन्हें इस सरप्राइज से चौंका दें। यकीन मानिए आपका ये गिफ्ट उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
2 – अगर आप ने अपनी मां के लिए कोई गिफ्ट खरीद लिया हो तो कोई बात नहीं थोड़े गिफ्ट और भी खरीद लीजिए। और पूरे दिनभर अलग-अलग जगह पर गिफ्ट रखकर उन्हें सरप्राइज दें। ये एकदम यूनिक आईडिया है।
3 – अपनी बचपन की शरारतों का जिक्र करते हुए एक लेटर उन्हें लिखें। उन्हें बताएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। आपका ये गिफ्ट उनके लिए सबसे अनमोल होगा।
4 – अपनी मां के साथ शॉपिंग प्लान करें और उनके लिए एक अच्छी से ड्रेस खरीदें। आप चाहे तो उन्हें मॉडर्न ड्रेस पहनने के लिए भी तैयार कर सकती हैं।
5 – अपनी मां की पसंद और नापंसद को देखते हुए उनके साथ डे आउटिंग का प्लान बनाएं और पूरा दिन उनके साथ बिताएं। उन्हें उन चीजों का एक्सपीरिएंस भी करा सकती हैं, जिनसे वो अबतक अनजान हैं।
6 – सेल्फी लेना या फोटो खिंचवाना जितना आपको पसंद है, उतना ही आपकी मम्मी को भी पसंद होता है लेकिन वो आपसे कहती नहीं हैं। तो इस बार उनका फोटोशूट करवाएं। उन्हें आपका ये गिफ्ट पूरी जिंदगी याद रहेगा।
7 – माना कि मां के हाथ का बना खाना जैसा खाना कोई नहीं बना सकता लेकिन उनके लिए एक दिन आप कोशिश तो कर ही सकती हैं। उन्हें खाने में जो भी पसंद है, उनके लिए अपने हाथों से खुद बनाएं और उन्हें खिलाएं। यकीन मानिए आपको ऐसा करते देख उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ जाएंगे।
8 – पार्लर जाएं ! लेकिन इस बार अपने लिए नहीं, अपनी मां के लिए। उनका मेकओवर कराएं। और उन्हें नया लुक दें।
9 – मां के लिए शाम को घर पर एक सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकते हैं। इसमें उनके साथ खूब नाच- गा सकते हैं और एन्जॉय कर सकते हैं।
10 – सोने से पहले अपनी मां को किस करें और उन्हें ‘आई लव यू‘ कहना न भूलें।
इन्हें भी पढ़ें-
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag