वेलनेस

हिचकी रोकने के बेहद आसान और असरदार तरीके, मिनटों में मिलेगा आराम

Archana Chaturvedi  |  Jan 27, 2020
हिचकी रोकने के बेहद आसान और असरदार तरीके, मिनटों में मिलेगा आराम

हिचकी के बारे में अकसर आपने लोगों को ये कहते हुए सुना ही होगा कि कोई आपको याद कर रहा है। यही नहीं ये भी कहा जाता है कि हिचकी आने पर याद करने वाले व्यक्ति के नाम लेने से वो चली जायेगी। लेकिन ये सिर्फ एक मात्र अंधविश्वास है और मन बहलाने के बहाने। लेकिन मेडिकल की भाषा में ये एक तरह से सांस लेने की दिक्कत का संकेत है। दरअसल, सीने और पेट के बीच एक मांसपेशी होती है, जिसे डायाफ्राम कहते हैं, जोकि सांस लेने की प्रक्रिया में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कभी-कभी कुछ कारणों की वजह से डायाफ्राम सिकुड़ती है, तो फेफड़े तेजी से हवा अंदर की ओर खींचते हैं और सांस लेने में अवरोध उत्पन्न करने लगते हैं। इसी वजह से हिचकी आना शुरू हो जाती है।

हिचकी आने के कारण – Causes of Hiccups in Hindi

हिचकी कभी भी कहीं भी आना शुरू हो सकती है। इसके कोई शुरूआती लक्षण नहीं दिखते हैं, जिससे ये पता लगाया जा सके कि अब हिचकी शुरू होने वाली है। लेकिन ये तय है कि डायाफ्राम में समस्या होने के कारण हिचकी आती है। तो आइए जानते हैं कि किन कारणों के चलते डायाफ्राम में दिक्कत महसूस होती है, जिससे हिचकी आने लगती है –

– ज्यादा गर्म या मसालेदार भोजन का सेवन करने के कारण।
– ब्लोटिंग या पेट के फूलने के कारण।
– दवाओं का साइड इफेक्ट
– मेटाबॉलिक डिसऑर्डर के चलते।
– जल्दबाजी में भोजन करने के कारण।
– नर्वस सिस्टम से जुड़ी किसी बीमारी के कारण।
– घबराहट और डर महसूस करने के कारण।
– गले में हवा के फंस जाने के कारण।
– बिना रूके पानी पीने की वजह से।
– अत्यधिक शराब और धूम्रपान का सेवन।
https://hindi.popxo.com/article/how-to-get-rid-of-motion-sickness-during-traveling-in-hindi

हिचकी रोकने के घरेलू उपाय – Home Remedies For Hiccups In Hindi

थोड़ी देर हिचकी आने तक तो सामान्य है लेकिन अगर हिचकी लगातार आ रही है तो ये दिक्कत का विषय है। देर तक हिचकी आने की वजह से असहजता महसूस होने लगती है। लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है। कुछ तरीकों से इसे तुरंत रोका जा सकता है। यहां हम आपको कुछ आसान से घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप हिचकी की समस्या से तुरंत छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन-से हैं वो घरेलू नुस्खे –

https://hindi.popxo.com/article/signs-of-pregnancy-symptoms-in-hindi

Read More From वेलनेस