लाइफस्टाइल
Vastu Tips : पैसों को लेकर रहते हैं परेशान? नहीं रुक रही घर में लक्ष्मी तो जरूर करें ये उपाय
आजकल के समय में जबतक जेब में पैसा है तो सब आपके होते हैं अगर नहीं तो अपने भी साथ नहीं देते हैं। सही से जीवनयापन के लिए धन की आवश्यकता हर किसी को होती है। किसी के घर में लक्ष्मी की असीम कृपा होती है तो कही ऐसा भी होता है कि किसी के हाथ में पैसा टिकता ही नहीं और आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। लेकिन वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय हैं जो धन प्राप्ति बाधा को दूर कर सकते हैं।
धन प्राप्ति के लिए वास्तु टिप्स | Vastu Tips for Money
अगर आपके साथ भी ऐसा होता आपके पास पैसा नहीं रुकता, धन जमा करने में मुश्किलें आती हैं तो वास्तु एक्सपर्ट संजय मिश्र से जानते हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिनको आजमाने से आपके जीवन की सभी आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं –
तुलसी के पत्ते
यदि आर्थिक समस्या बनी रहती है तो तुलसी के पौधे को प्रतिदिन जल दें। कहा जाता है कि तुलसी के पौधे से मां लक्ष्मी की सुगंध आती है। तुलसी के पौधे को रोजाना पानी दें और उसकी सूखी पत्तियां हटा दें। ऐसा करने से आपके घर में आर्थिक स्थिरता आती है।
सरसों और काला जीरा
शनिवार के दिन एक मुट्ठी राई और एक मुट्ठी काला जीरा लें। इसे लाल कपड़े में रखकर जला दें। यह उपाय हर शनिवार को करने से आपके विरोधियों की संख्या कम हो जाएगी और आपको कार्यों में सफलता मिलेगी। इसी के साथ रुका हुआ या अटका हुआ धन फ्लो में आ जायेगा और आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधरने लगेगी।
कुलदेव की पूजा
हम सभी अपने देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा करते हैं। हम अपने घरों में देवी-देवताओं की पूजा करते समय उन्हें अक्षत चढ़ाते हैं। परंतु यदि कभी अपने कुल देवता की पूजा या दर्शन नहीं कर पायें तो घर में लक्ष्मी नहीं टिकती है। ऐसे में कुलदेवता की पूजा करना वांछनीय माना जाता है। साल में 1-2 बार अपने कुलदेव की पूजा व दर्शन जरूर से करें।
पाइराइट पत्थर
पीले रंग के पाइराइट को फूल्स गोल्ड भी कहा जाता है क्योंकि यह सोने सी चमक वाला होता है। भाग्य और समृद्धि देने वाला बहुत प्रभावी पत्थर है। इसकी सबसे खास बात ये है कि यह बहुत सस्ता होता है और धन को अपनी ओर आकर्षित होता है। आजकल मार्केट में धन को आकर्षित करने के लिए पाइराइट स्टोन के ईयरिंग्स, रिंग्स, वॉल डेकोर सबकुछ मिलता है। इससे आप धारण भी कर सकते हैं और घर पर भी रख सकते हैं।
कुबेर यंत्र
भगवान कुबेर को देवताओं के धन का स्वामी माना जाता है। इसलिए अगर आप अथक प्रयासों के बावजूद भी आर्थिक मामलों में निराश हैं तो आपको नियमित रूप से भगवान कुबेर की पूजा करनी चाहिए। ऑफिस या कार्यस्थल पर भगवान कुबेर का यंत्र स्थापित करें और उस यंत्र की श्रद्धापूर्वक पूजा करें। ऐसा करने से भगवान कुबेर प्रसन्न होते हैं और आपको आशीर्वाद देते हैं। इससे आपके घर में धन की कमी कभी नहीं होती है।
वास्तु के अनुसार घर में ये 5 बदलाव करने से चमक जायेगी आपकी किस्मत
Vastu Tips : भूलकर भी घर के अंदर न लगाएं इस तरह के पेड़, घरवालों को होगा नुकसान ही नुकसान
वास्तु के हिसाब से जानिए घर की किस दिशा में लगी होनी चाहिए घड़ी ताकि अच्छा चले समय
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag