अपनी मदद करें

Tips : अपनी आंखों को स्क्रीन की रौशनी से होने वाले साइड इफेक्ट्स से कैसे बचाएं

Archana Chaturvedi  |  Jan 13, 2021
आंखों को स्क्रीन की रौशनी से कैसे बचाएं, How to Protect the Eyes from Screen Light

कोविड महामारी के दौरान लगभग ज्यादातर लोगों का ऑफिस उनके घर पहुंच गया। वर्क फ्रॉम होम का नया ट्रेंड शुरू हो गया। ऐसे में ट्रेवल और दोस्तों के साथ गपशप का टाइम भी लैपटॉप पर बीतने लगा। हम में से ज्यादातर लोग अपना आधे से ज्यादा समय किसी न किसी स्क्रीन जैसे – टीवी, मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप के सामने बीता ही रहे हैं। अब चाहें हम काम के लिए ऐसा कर रहे हों या फिर आराम के लिए दोनों ही कंडीशन में हमारी आंखों की इस स्क्रीन की रौशनी से नुकसान पहुंचता है। 

आंखों को स्क्रीन की रौशनी से कैसे बचाएं How to Protect the Eyes from Screen Light Tips in hindi

वैसे आपको बता दें कि ज्यादा समय तक किसी भी स्क्रीन की रौशनी से आंखों और उसके आस-पास की त्वचा के लिए बेहद हानिकारक है। अगर आपकी आंखे हमेशा थकी और ड्राई-ड्राई नजर आती हैं, आखों में रेडनेस ज्यादा रहती हैं, खुजली होती है, अक्सर सिर दर्द बना रहता है, धुंधला नजर आ रहा है या फिर आंखों के नीचे काले घेरे यानि कि डार्क सर्कल हो रहे हैं तो समझिए आपकी आंखों पर इसका बुरा असर शुरू हो चुका है। ऐसे में आपको जरूरत है अपने आंखों को स्क्रीन की खतरनाक रौशनी से बचाने (How to Protect the Eyes from Screen Light) व उनकी देखभाल करने की। इसीलिए हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ ऐसे ही यूजफुल टिप्स जो आपकी आंखों को स्क्रीन की रौशनी से बचाने में मदद करेंगे।

https://hindi.popxo.com/article/kapalbhati-pranayam-benefits-in-hindi

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From अपनी मदद करें