Bath and Body Products
लंबे समय तक बरकरार रखनी है अपने परफ्यूम की महक तो अपनाएं ये आसान से ट्रिक्स एंड टिप्स
अच्छी खुशबू या महक किसे पंसद नहीं होती है? बहुत से तो ऐसे लोग होते हैं जिन्हें तरह-तरह के परफ्यूम का कलेक्शन करना अच्छा लगता है। हम सभी के साथ ऐसा होता है कि जब हम परफ्यूम लगाते हैं या फिर कोई दूसरा परफ्यूम लगाए हुए हमारे पास गुजरता है तो पलभर में महक उठते हैं और अचानक एक खुशी चेहरे पर छा जाती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वह परफ्यूम जो आप लगाते हैं, उससे कुछ ही देर तक खुशबू बनी रहती है, लेकिन दूसरों के परफ्यूम की खुशबू (Perfume Last Longer Tips In Hindi) लंबे समय तक या देर तक क्यों बनी रहती है। इसके पीछे कारण है परफ्यूम का सही तरह से इस्तेमाल किया जाना।
परफ्यूम की महक देर तक बरकरार रखने के लिए टिप्स How To Make Your Perfume Last Longer Tips In Hindi
जब भी परफ्यूम का इस्तेमाल किया जाता है तो इसकी महक पूरे शरीर से आती है लेकिन कुछ देर बाद ही इसका असर खत्म हो जाता है। लेकिन अगर आप परफ्यूम को सही तरीके से इस्तेमाल करेंगी तो इसकी महक काफी देर तक टिकी रहेगी। यहां हम आपको कुछ ऐसे परफ्यूम लगाने के सही तरीके के साथ ही साथ कुछ ऐसे ट्रिक्स एंड टिप्स भी बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप खुद को लंबे समय तक महका सकते हैं –
वैसलीन का करें इस्तेमाल
पेट्रोलियम जेली यानि कि वैसलीन लगभग सभी के घरों में होती है और इसका इस्तेमाल हम सिर्फ अपने होंठों पर ही करते हैं। लेकिन बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि इसका इस्तेमाल आप परफ्यूम की महक को लंबे समय तक बनाए रहने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए पहले स्किन पर वैसलीन लगाएं फिर परफ्यूम का इस्तेमाल करें। सुबह की महक शाम तक बरकरार रहेगी।
स्प्रे करने से पहले मॉइश्चराइज करें
ध्यान रहे कि ड्राई स्किन लंबे समय तक परफ्यूम की खुशबू को बरकरार नहीं रख सकती है, यही वजह है कि आपको अपने परफ्यूम को लगाने से पहले अपनी स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करना चाहिए और फिर उसके बाद परफ्यूम स्प्रे करें। क्योंकि अगर बिना मॉइश्चराइज के परफ्यूम लगाते हैं तो स्किन उसे पूरी तरह सोख लेगी और महक कुछ देर बाद ही खत्म हो जाएगी।
कपड़ों पर नहीं बल्कि स्किन पर करें अप्लाई
बहुत कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि परफ्यूम स्किन पर सीधे अप्लाई करने से उसकी महक लंबे समय तक बनी रहती है। ये न केवल आपके कपड़ों पर पड़े दाग पड़ने के जोखिम से बचाती है साथ ही महक को भी लंबे समय तक कायम रखती है और इसके लिए जिम्मेदार होती है आपके शरीर की गर्मी।
परफ्यूम लगाने के तुरंत उस जगह रबिंग न करें
बहुत से लोगों की आदत होती हैं, कि वो शरीर के जिस हिस्से पर परफ्यूम लगाते हैं, उसे रब करने लगते हैं। अक्सर लोग एक कलाई पर परफ्यूम लगा कर उसे दूसरी कलाई पर रगड़ते हैं। जबकि ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं होती, बल्कि इससे परफ्यूम के मॉलिक्यूल टूट जाते हैं और खुशबू भी ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाती।
शरीर के इन अंगों पर लगाएं परफ्यूम
ऐसा नहीं है कि आप जहां चाहे उस जगह पर परफ्यूम स्प्रे कर लें। इससे न केवल आपका महंगा परफ्यूम बर्बाद होता है साथ ही महक भी थोड़े ही समय में गायब हो जाती है। इसीलिए शरीर के उन हिस्सों पर परफ्यूम का इस्तेमाल करें जहां खुशबू ज्यादा देर तक टिकी रहती है। शरीर के ऐसे हिस्से हैं घुटने, कोहनी का अंदरूनी भाग, गर्दन के पीछे का भाग और आपकी कलाई।
सही जगह करें परफ्यूम को स्टोर
ज्यादातर लोग अपना परफ्यूम ड्रेसिंग टेबल या फिर बाथरूम में ही रखते हैं। मगर परफ्यूम को ऐसी जगह बिल्कुल भी न रखें जहां नमी, धूप या फिर हीट ज्यादा रहती हो। क्योंकि इन जगहों पर परफ्यूम की खुशबू उड़ जाती है। इसलिए इसे ठंडी और शुष्क जगह पर ही स्टोर करें। वैसे फ्रिज सबसे बेस्ट जगह है परफ्यूम स्टोर करने के लिए।
Read More From Bath and Body Products
Dry Skin Ke Liye Sabun – रुखी त्वचा के लिए ट्राई करें ये 10 साबुन
Garima Anurag
DIY : इस आसान तरीके से घर पर बनाएं कैमिकल फ्री हर्बल बॉडी वॉश
Archana Chaturvedi
जानिए, आपकी कोमल त्वचा के लिए बाॅडी वाॅश क्यों है साबुन से बेहतर?
Supriya Srivastava
इन घरेलू नुस्खों से मॉनसून में छोटे बच्चों का रखें खास ख्याल
Deepali Porwal