प्रेगनेंसी एक ऐसा खूबसूरत दौर है, जब हर लड़की अपने फिगर की चिंता छोड़कर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आती हैं। इस दौरान पुराने कपड़े फिट होना बंद हो जाते हैं और नए मैटरनिटी वियर वॉर्डरोब में अपनी जगह बना लेते हैं। इसका मतलब ये कतई नहीं है कि प्रेगनेंसी में फैशन करना और स्टाइलिश दिखना छोड़ दें। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और अनुष्का शर्मा या फिर टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने भी प्रेगनेंट होने के बाद अपने स्टाइल से कोई कॉम्प्रोमाइज़ नहीं किया। अगर आप भी प्रेगनेंट हैं तो सीखें इन एक्ट्रेसेस से प्रेगनेंसी में भी स्टाइलिश दिखने का तरीका (How to look stylish in pregnancy)।
लॉन्ग ड्रेस
लॉन्ग ड्रेस मैटरनिटी वियर का सबसे बेसिक पार्ट होती है। ये प्रेगनेंसी के दौरान पहनने में न सिर्फ आरामदायक होती है बल्कि स्टाइलिश भी दिखती है। आप भी करीना कपूर की इस ड्रेस से प्रेरणा लेते हुए अपने लिए मैटरनिटी वियर खरीद सकती हैं।
पेंसिल ड्रेस
अगर प्रेगनेंसी के दौरान लूज़ या ढीले कपड़े नहीं पहनना चाहती हैं तो करीना कपूर का ये स्टाइल भी फॉलो कर सकती हैं। करीना कपूर का ये ड्रेस जितना स्टाइलिश है उतनी ही खूबसूरती के साथ बेबी बंप को फ्लॉन्ट भी कर रहा है।
डंगरी ड्रेस
प्रेगनेंसी के 5वें महीने से बेबी बंप नज़र आने लगता है। हालांकि तब ये ज्यादा नहीं दिखता। इस दौरान डंगरी ड्रेस होने वाली मां पर काफी क्यूट लगती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इस डंगरी में बहुत क्यूट नज़र आ रही हैं। आप भी अपनी वॉर्डरोब में एक डंगरी ड्रेस को जगह ज़रूर दें।
अनारकली सूट
अगर आप बेबी बंप फ्लॉन्ट करने के फेवर में नहीं हैं तो अनुष्का शर्मा की तरह अनारकारी सूट भी बनवा सकती हैं। प्रेगनेंसी के दौरान ढीला अनारकली सूट काफी स्टाइलिश लुक देता है। खास बात ये है इसमें आपका बेबी बंप ज्यादा नज़र भी नहीं आता।
क्यूट शॉर्ट ड्रेस
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी हमेशा अपनी स्टाइलिश साड़ियों और ब्लाउज़ डिज़ाइन को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। प्रेगनेंसी के दौरान भी उनका लुक काफी फेमस हो रहा है। कुछ दिनों पहले अनीता ने एक क्यूट सी शॉर्ट ड्रेस पहनकर अपना प्रेगनेंसी फोटो शूट करवाया था। अगर आप सोच रही हैं कि प्रेगनेंसी में शॉर्ट ड्रेस कैसा लगेगा तो अनीता के इस लुक से प्रेरणा ले सकती हैं।
क्रॉप टॉप
अगर आप अपने बेबी बंप को खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो अनीता हसनंदानी का ये क्रॉप टॉप वाला लुक भी फॉलो कर सकती हैं। इस लुक में अनीता काफी क्यूट नज़र आ रही हैं।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
Read More From फैशन
फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Winter Care
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
फैशन
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag