कभी कभी हम अपने पार्टनर की बातों से उलझन में पड़ जाते हैं…हमें डर लगता है कि कहीं वो हमसे झूठ तो नहीं बोल रहा!! वो आपसे कितना सच बोल रहा है ये जानने के लिए आपको किसी जादू की ज़रूरत नहीं है, बस जरूरत है तो इस बात की कि आप अपने Observation को थोड़ा Sound कर लें। इसके बाद अपने boyfriend के हाव-भाव से ही आप अंदाज़ा लगा लेंगी की वो आपसे झूठ बोल रहा है!
1. जब Breathing न हो कंट्रोल में
2. उसकी दलीलें
जब वो झूठ बोल रहा होता है तो हर direct confirmation से बचने की कोशिश करता है। ऐसे में उसकी बातें और उन्हें कहने का उसका अंदाज एक-दूसरे से मैच नहीं कर रहे होते। वो चीजों को ज़रूरत से ज्यादा explain करते हुए आपका ध्यान दूसरी ओर ले जाने की कोशिश करने लगता है।
3. उसकी बेचैनी दिखने लगती है
4. वो और उसके पैर
अगर आप ये जानना चाहती हैं कि इस वक्त उसके दिमाग में क्या चल रहा है तो उसके पैरों की position पर गौर करिए। अगर उसके पैर आपकी Opposite direction में हैं तो जान लीजिए कि अभी के लिए तो वो आपसे अलग होना चाहता है, मतलब वो इस situation से बचना चाहता है।
5. ये पुराना सच है
6. वो words और phrases को दोहराने लगता है
ये human tendency है कि बोले गए झूठ को याद रखने के लिए वो शब्दों के दोहराने लगता है। अगर आपका ‘वो’ भी आपसे बात करते हुए ऐसा कर रहा है तो समझ जाइए कि आखिर माज़रा क्या है!
7. वो defensive हो जाता है
8. ये उसका डर दिखाता है
जब वो आपसे झूठ बोल रहा होता है, इस दौरान वो टेबल या आस-पास रखी चीजों को बार-बार touch करने लगता है। फिर ये पैन, ग्लास या flower pot कुछ भी हो सकता है। वो बात करते हुए अगर पैन से खेल रहा है तो ये भी उसके discomfort को show करता है।
आप उससे मिलती हैं और उसे बेहतर जानती हैं। ऐसे में उसके व्यवहार में हुआ छोटा-सा बदलाव भी आप Feel कर सकती हैं!!
image credit: tumblr.com, giphy.com
यह भी पढ़ें: जब ब्वॉयफ्रेंड बन जाए पति: तैयार रहें इन 7 बड़े बदलाव के लिए
यह भी पढ़ें: #HappyTogether: उस पर अपना प्यार जताने के 11 तरीके
Read More From रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनकी वफादारी की दी जाती है मिसाल
Archana Chaturvedi