लाइफस्टाइल
शादी के बाद लोगों का लगातार ‘बच्चा कब करोगे?’ वाले सवाल से हैं परेशान तो इन स्मार्ट तरीकों से करें डील
कहते हैं कि ‘जिंदगी … हर मोड़ पर इम्तिहान लेती है’ और असल में इसके इग्जामनर कोई और नहीं बल्कि घरवाले और रिश्तेदार ही होते हैं। जब सिंगल हो तो इन्हें शादी करवाने की दिक्कत और शादी करा देने के बाद बच्चा पैदा कराने की दिक्कत। ये सिलसिला यही नहीं रूकता है, 1 बच्चा हो जाये तो इन्हें दूसरा कराने की दिक्कत। भाई, हम इंसान है प्रेशर कुकर नहीं, ज्यादा दबाव डालोगे तो फट ही जायेंगे। घर में आई नई दुल्हन को जब कोई देखने आता है, तो सबसे पहले उन लोगों का सवाल यही होता है कि घर में नन्हा-मुन्ना कब आ रहा है? इन सवालों की वजह से अक्सर पति-पत्नी के रिश्तों में खटास आ जाती है, लेकिन इस समय जरूरत इन सवालों पर ओवररिएक्ट करने की नहीं बल्कि समझदारी से रिएक्शन देने की होती है।
सबसे पहले खुद से पूछे ये सवाल
क्या हम बच्चा करना के लिए तैयार हैं? अपने पार्टनर से इस बात पर खुले तौर पर विचार-विमर्श करें। वैसे अगर आप बेबी प्लानिंग नहीं कर रहे हैं, तो लोगों के सवालों से घबराएं नहीं। उनके सवालों का खुलकर जवाब दें और खुद को मानसिक रूप से तैयार करें कि आपको किसे कैसे जवाब देना है।
शादी के बाद लोगों का लगातार ‘बच्चा कब करोगे?’ वाले सवालों से कैसे करें डील | How to Handle with Baby Planning Comments Tips in Hindi
अगर आपकी भी शादी हो गई है और गलती से 1-2 साल से ज्यादा हो गये है और आपने अभी तक बेबी प्लानिंग शुरू नहीं कि तब तो ये प्रेशर आप पर भी होगा। लोगों के द्वारा बार-बार पूछे सवालों के बीच आपको धैर्य रखने की जरूरत है। प्रेशर में आकर कभी भी बेबी प्लानिंग न करें, बल्कि रिश्तेदारों और दोस्तों को स्मार्टली तरीके से हैंडल करें। इस टेंशन से बचने के लिए हम आपको यहां वाकई कुछ ऐसे स्मार्ट तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप ‘बच्चा कब करोगे?’ वाले सवाल से डील कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस बारे में –
सोशल मीडिया को बनाएं हथियार
आज के समय में जो बात आप फेस टू फेस नहीं कह सकते हैं उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कह सकते हैं। ‘बच्चा कब करोगे?’ वाले सवाल पर आपको तमाम इंस्टा-फेसबुक पर मीम्स, कोट्स मिल जायेंगे। इसे आप अपने स्टेट्स पर लगा सकते हैं और लोगों का मुंह इनडायेरक्टली बंद करा सकते हैं, वैसे ये काफी स्मार्ट तरीका है।
स्ट्रेट फॉवर्ड बोलें
करियर चूज करने से लेकर, जीवनसाथी चुनने तक का फैसला जब आपका है तो बेबी प्लान करने का भी फैसला आप का ही होगा। इस बात को उन लोगों के सामने बेहिचक, बेझिझक रखें। बातों को गोल-मोल न घुमाएं और स्ट्रेट फॉवर्ड बतायें कि आप बेबी प्लान करने की अभी नहीं सोच रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों को ज्यादा उम्मीदें होगी उन्हें इस बात का अंदाजा हो जायेगा कि आप अभी तैयार नहीं है और वो भी फिर आपको कुछ समय तक बिल्कुल भी परेशान नहीं करेंगे।
गुस्से में नहीं मजाकिया अंदाज में जवाब दें
कोई भी बार-बार एक सवाल पूछेगा तो गुस्सा आना स्वाभाविक है। लेकिन आप चाहे तो इसके तरीके को बदल सकते हैं। जब भी आपसे कोई ‘बच्चा कब करोगे?’ वाला सवाल पूछे तो उनकी बात पर गुस्सा जताने की जगह, मुस्कुरा कर कोई ह्यूमरस जवाब दे दें। बातों को मजाकिया अंदाज में कहने से वो बुरी नहीं लगती है लेकिन क्या कहने का मतलब था ये सामने वाले को समझा देती है। अब आगे जब भी आपसे बेबी प्लानिंग के बारे में कोई पूछे तो उन्हें कह दें कि अभी तो हम खुद बच्चे हैं।
उनसे पूछने से पहले ही जवाब दें
अगर शादी को 2-3 साल से ज्यादा हो गये हैं तो बच्चे करने का प्रेशर भी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में आपको इग्नोर करना बेस्ट ऑप्शन लगता होगा। क्योंकि बहुत से लोग बातों की बात बना देते हैं। वैसे इग्नोर करने से अच्छा है कि आप उनके सवाल पूछने से पहले ही जवाब दे दें कि आप किस वजह से अभी बेबी प्लान करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। क्योंकि ऐसे लोग बातों का बतगड़ बनाकर हमारी अच्छी खासी हंसती-खेलती लाइफ में चिंगारी लगा देते है और दूर खड़े होकर हाथ सेंकते हैं।
हल्की-फुल्की चुटकी आप भी लें
जब सामने वाला आपकी पर्सनल लाइफ में बिना किसी शर्म के दखल दे रहा है तो आपको भी थोड़ा बेशर्म बन जाना चाहिए। आप भी उनसे उनके एक्सपीरियंस के बारे में पूछ सकते हैं कि उन्होंने देर से या जल्दी बेबी प्लान करने के बारे में कैसे फैसला लिया और उनका क्या अनुभव रहा। ऐसे में आप उनसे खुलकर बात करें, ताकि वे आपको जब आपसे कोई परिवार बढ़ाने की बात करे, तो वे समझ सके कि आप झिझक नहीं रहे हैं। इससे वे आपसे बार-बार सवाल करना छोड़ देंगे।
टॉपिक चेंज कर दें
कई बार कुछ चीजें मेंटल स्ट्रेस क्रिएट कर देती हैं, जिससे बाहर निकलना कुछ लोगों के लिए दिक्कत भरा हो सकता है। क्योंकि वर्किंग प्रोफेशनल्स लोगों के लिए घर-बाहर दोनों का स्ट्रेस होता है ऐसे में बेबी प्लानिंग के प्रेशर वाले सवाल पर राय रखना या फिर जवाब देना मुश्किल भरा हो जाता है। तो ऐसे में सबसे स्मार्ट तरीका यही है कि आप तुरंत टॉपिक चेंज कर दें। उन लोगों इस बात का अंदाजा हो जाये कि आप इस बारे में बात करना नहीं चाहते हैं।
बेबी प्लानिंग पर हमारी राय –
हम तो बस ये जानते हैं कि हर इंसान को अपना भला-बुरा सब पता होता है। वो जो भी अपने लिए करता है बेहतर ही करने की कोशिश करता है। हां राय दूसरों की ली जा सकती है लेकिन फैसला अपना खुद ही होना चाहिए। बच्चे कब पैदा करने और कब नहीं, ये सब इंसान का अपना निजी फ़ैसला है, इसपर घरवाले और बाहरवाले जो भी कहें उसे इग्नोर करना चाहिए। ठीक उसी तरह जिस तरह आपको जो आउटफिट पसंद होती है वहीं पहनते हैं लाख लोग प्रेशर डाले लेकिन फाइनल फैसला आपका होता है। साथ ही ये बात उनलोगों को भी सोचनी होगी जो दूसरों की लाइफ में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे हैं। अरे भाईयों, बहनों … खुद भी खुश रहो और दूसरों को भी खुश रहने दो! साफ सीधी बात न टेंशन लो और न दो।
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag