लाइफस्टाइल

मोटापे से हैं परेशान तो रोज करें सूर्य नमस्कार, होंगे और भी फायदे

Archana Chaturvedi  |  Mar 14, 2018
मोटापे से हैं परेशान तो रोज करें सूर्य नमस्कार, होंगे और भी फायदे

यूं तो सूर्य नमस्कार सदियों से लोग करते आ रहे हैं और इसे सभी योगासनों में बेस्ट भी माना जाता है। लेकिन इसके फायदे बहुत कम लोग जानते हैं। तभी तो मोटापे से परेशान लोग योगा छोड़ जिम और साइड इफेक्ट्स से भरी दवाइयों का इस्तेमाल करने लगते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर आप रोजाना सूर्य नमस्कार करते हैं तो फिट रहने के साथ ही कई बीमारियों से भी दूर रहते हैं। अगर आप मोटापा कम करना चाहते हैं तो रोजाना कम से कम 10 बार सूर्य नमस्कार करने से आप अपना वजन घटा सकते हैं। इसके एक नहीं अनगिनत फायदे हैं। रोजाना सूर्य नमस्कार करने से मन की एकाग्रता बढ़ती है साथ ही शरीर में लचीलापन आता है, त्वचा में निखार आता है, हड्डियां मजबूत बनती हैं, पाचन शक्ति बढ़ती है और दिमाग तनाव से कोसों दूर रहता है। सूर्य नमस्कार के 12 स्टेप्स या आसन होते हैं। आइए जानते हैं तस्वीरों के जरिए इन 12 आसनों के बारे में –

स्टेप 1 – प्रणाम आसन

सबसे पहले स्टेप में दोनों हाथों को जोड़कर ( नमस्कार की पोजिशन में ) सीधे खड़े हो जाएं। 

स्टेप 2 – हस्तउत्तानासन

अब दूसरे स्टेप में गहरी सांस भरते हुए दोनों हाथों को ऊपर उठाएं और पीछे कानों की ओर से ले जाते हुए कमर के पीछे की तरफ झुकाएं। 

स्टेप 3 – हस्तपाद आसन

अब तीसरे स्टेप में सांस को बाहर निकालते हुए हाथों को सीधे रखते हुए आगे की ओर झुकाएं और दोनों हाथों को पैरों के दाएं-बाएं करते हुए जमीन को टच करें। 

स्टेप 4 – अश्व संचालन आसन

अब चौथे स्टेप में सांस भरते हुए जितना संभव हो सके अपना दायां पैर पीछे की ओर ले जाएं। फिर दाएं घुटने को जमीन पर रखें और नजरें ऊपर आसमान की ओर रखें।

स्टेप 5 – दंडासन

अब पांचवें स्टेप में सांस भरते हुए बाएं पैर को पीछे ले जाएं और पूरे शरीर को सीधी रेखा में ही रखें। 

स्टेप 6 – अष्टांग नमस्कार

अब छठे स्टेप में आराम से अपने दोनों घुटने जमीन पर लाएं और सांस बाहर की ओर छोड़ें। अपने कूल्हों को ऊपर उठाते हुए पूरे शरीर को आगे की ओर खिसकाएं। 

स्टेप 7 – भुजंगासन

अब सातवें स्टेप में सांस भरते हुए अपने शरीर के ऊपरी भाग को गर्दन पीछे करते हुए उठाएं। ऐसा करते समय थोड़ी देर के लिए इसी स्थिति में रुकें और कंधे कानों से दूर, नजरें आसमान की ओर रखें।

स्टेप 8 – पर्वत आसन

अब आठवें स्टेप में सांस बाहर की ओर छोड़ते हुए कूल्हों और रीढ़ की हड्डी के निचले भाग को ऊपर की ओर उठाएं।

स्टेप 9 – अश्वसंचालन आसन

अब नौवें स्टेप में आपको सांस भरते हुए दायां पैर दोनों हाथों के बीच ले जाना है और बाएं घुटने को जमीन पर रखना है। 

स्टेप 10 – हस्तपाद आसन

अब दसवें स्टेप में सांस बाहर की ओर छोड़ते हुए बाएं पैर को आगे लाएं और हथेलियों को जमीन पर ही रहने दें। 

स्टेप 11 – हस्तउत्थान आसन

अब ग्यारहवें स्टेप में सांस लेते हुए रीढ़ की हड्डी को धीरे से ऊपर की ओर लाएं और हाथों को ऊपर और पीछे की ओर ले जाएं। 

स्टेप 12 – ताड़ासन

अब बारहवें स्टेप में सांस बाहर की ओर छोड़ते हुए पहले शरीर सीधा करें, फिर हाथों को नीचे लाएं। 

इन्हें भी पढ़ें –

1.  वेट लॉस के लिए घर पर ही बनाएं ये बेस्ट स्लिमिंग ड्रिंक्स 
2. वेटलॉस के लिए बेस्ट हैं ये 5 आसान से योगासन
3. तेजी से घटेगा आपका वजन अगर रोजाना फॉलो करेंगी ये 10 तरीके
4. वेट लॉस में आपकी मदद करेंगे ये 5 फिटनेस मोबाइल ऐप
 

Read More From लाइफस्टाइल