जब हम किसी नई ज़िंदगी को जन्म नहीं दे रहे होते हैं तो Mother nature के तोहफे (यानि पीरियड) के साथ ब्लोटिंग, cramps और मूड में बदलाव (mood swing) फ्री में मिलते हैं! Periods ना सिर्फ आपके शरीर को बल्कि दिमाग को भी affect करता है, ugh! लेकिन उन दिनों को आरामदायक और pleasant बनाने के कुछ तरीके हैं! हम आपको कुछ तरीके बता रहें हैं जिनसे महीने के उन दिनों में आप बेहतर महसूस करेंगी। आप अगले आने वाले 20 से 30 सालों तक हर महीने इन तरीको को आज़माना चाहेंगी!! तो अब periods blues को कहें bye-bye!
1. गरम सेक try करें
2. जो खाना आपको उन दिनों में भाता हैं उसे ना कहें!
मीठा (sugar), नमकीन (salt), caffeine और aerated ड्रिंक्स (जैसे कोल्ड ड्रिंक्स) आपको बुरा ही महसूस कराएंगे। इन दिनो में आपका जितना मन करे- केक के बड़े स्लाइस या पॉप्कॉर्न या fries खाने का- कोशिश करें अपनी इस craving पर काबू रखने की। नमक से पानी इकट्ठा (water retention) होता है जिससे ब्लोटिंग होती है, शक्कर से ब्लड शुगर लेवल में बार-बार बदलाव होते हैं जिससे irritation और चिड़चिड़ापन और बढ़ जाता है, caffeine से oestrogen का बनना (production) एकदम बढ़ जाता है, जिसका मतलब है टेंडर boobs और PMS बढ़ना.. Yikes!
3. मुहासों को दूर रखें
4. रेगुलर meals ज़रूरी
जी हां, regularly खाना आपके metabolism की गति को बढ़ाता है और उसे नियमित भी करता है जिससे आपको ऊर्जा (energy) मिलती हैं और आप अच्छा महसूस करती हैं। दिन में 3 बार ज़्यादा खाने से बेहतर है कि आप हर थोड़े घंटे में थोड़ा-थोड़ा खाते (small meal) रहें। ऐसे खाने से आपका वज़न बिल्कुल नहीं बढ़ेगा बल्कि इससे metabolic rate बढ़ेगी जिससे आपकी एक्सट्रा calories आसानी से कम हो जाएगी। ये आदत सिर्फ पीरियड के दिनो के लिए ही नहीं बल्कि हमेशा के लिए अच्छी है।
5. आरामदायक कपड़े पहनें
6. अपने आप को pamper करें
उन दिनो में आपका मन हाई हील्स में घूमकर मज़े करने का नहीं करता होगा लेकिन relaxing समय बिताने में क्या बुराई हैं? अपने पास के स्पा में एक बढ़िया मसाज book करा लें, mani-pedi कराएं, essential oil वाला calming bath लें या हर्बल चाय try करें। चूंकि इन दिनो आप ज़्यादा थकान महसूस करती हैं इसलिए ऐसा करने से आप बेहतर महसूस करेंगी। आपका खुद के साथ ये समय आपको ऊर्जा से भर देगा और आने वाले दिन के लिए आप ready रहेंगी।
7. थोड़ी मस्ती हो जाए
8. ये खाना आपको अच्छा महसूस कराएगा
हमने आपको कुछ चीज़ें बताई जिनसे आपको खाने में परहेज करना चाहिए और उनकी जगह हेल्थी चीज़ें खानी चाहिए। Nuts, चिकन, फिश, egg, आलू, केले, citrus फ्रूट (जैसे संतरा) और बहुत सी ताज़ी सब्जियाँ अपने खाने में शामिल करें। ऐसा खाना PMS symptoms को कम करता है और आपको साफ त्वचा भी देता है।
9. दर्द से दूर रहें
10. पानी दिलाएगा ब्लोटिंग से छुटकारा
हमे पता हैं कि ब्लोटिंग water retention की वजह से होती है, लेकिन हम पानी पीने की सलाह दे रहे हैं….दरअसल पानी की कमी की वजह से शरीर पानी को इकट्ठा करता है जिससे ब्लोटिंग होती है। इसलिए बहुत सारा पानी पिएं और अपने आपको hydrated रखें। ये ना सिर्फ ब्लोटिंग को कम करेगा बल्कि आपके शरीर से toxins को बाहर निकालेगा और आपकी त्वचा को भी लाजवाब बनाएगा!!
अंडरवियर के साथ आप तो नहीं कर रहीं ये 8 गलतियां
आप सेक्स के लिए तैयार हैं लेकिन पार्टनर कैसे कहें
Read More From Periods
#RealShakti: ये हैं ‘पैडवुमन ऑफ इंडिया’ माया जीजी, इनकी पीरियड स्टोरी करती है लाखों महिलाओं को मोटिवेट
Archana Chaturvedi
मेनोपॉज को आसान बनाने के लिए अपनाएं सेलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर के Tips
Archana Chaturvedi
क्या आपको भी पीरियड्स के दौरान चेस्ट पर होती है खुजली और रैशेज ? तो जानिए इसकी वजह
Archana Chaturvedi