अपनी मदद करें

अगर आपको आता है बहुत गुस्सा, तो अपनाएं ये तरीके और गुस्से को कहें गुडबाय

Archana Chaturvedi  |  Sep 25, 2018
अगर आपको आता है बहुत गुस्सा, तो अपनाएं ये तरीके और गुस्से को कहें गुडबाय

गुस्सा हर किसी को आता है। किसी को कम किसी को ज्यादा और किसी को तो इतना आता है कि लोग उनसे दूर ही रहना चाहते हैं। अगर गुस्सा करना आपकी आदत बन चुका है तो आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है। गुस्सा करने वाला व्यक्ति दूसरे का नुकसान कर पाए या नहीं लेकिन खुद का नुकसान जरूर कर लेता है। आप डिप्रेशन के भी शिकार हो सकते हैं और साथ ही हाई ब्लड प्रेशर के भी। माना कि हमारे चारों तरफ ऐसी ढेरों वजह मौजूद हैं जो हमें गुस्सा दिला सकती हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हर समय आप गुस्से की आग में ही जलते रहें। यहां हम आपको गुस्से को काबू में करने के कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने गुस्से को हमेशा के लिए गुडबाय कह सकते हैं।

क्रोध यानि गुस्सा किसे कहते हैं ?

क्रोध या गुस्सा एक भावना है जो होती तो मानसिक है लेकिन इसका असर साफ तौर पर शरीर पर देखने को मिलता है। मनोवैज्ञानिक स्तर पर क्रोध या गुस्सा करने पर दिल की गति, ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। हमारे दिमाग में सिरोटोनिन हार्मोन के स्तर में होने वाला बदलाव दिमाग के उस हिस्से पर प्रभाव डालता है, जो गुस्से को कंट्रोल करता है। यह बदलाव तब होता है जब कोई व्यक्ति भूखा या तनाव में होता है। दरअसल, गुस्सा एक तरह का फ्रस्ट्रेशन होता है, जो सिर्फ उन्हीं लोगों पर आता है या उतरता है, जिनसे हमें किसी तरह का कोई डर नहीं होता है। उदाहरण के तौर पर हम अपने से नीचे काम कर रहे लोगों पर अपना गुस्सा खुलकर दिखा सकते हैं लेकिन अगर हमारा बॉस कुछ उल्टा- सीधा कह भी दे तो हम उसे पलट कर जवाब तक नहीं दे पाते और उसकी सारी बातें बिना कुछ कहे सुन लेते हैं।

क्रोध यानि गुस्सा क्यों आता है ?

हर किसी की जिंदगी में सुख- दुख दोनों ही होते हैं। जब हमारी जिंदगी में चीजें हमारे अनुकूल होती रहती है तो हमें सुख की अनुभूति होती है और जब वहीं चीजें हमारी सोच के अनुसार नहीं होती है तो हम दुखी हो जाते हैं। और यही दुख हमारे क्रोध यानि गुस्से के रूप में सबके सामने आता है। जब- जब हमारी सहनशक्ति का बांध टूट जाता है, तब- तब हमारे शरीर को क्रोध की अग्नि में जलना पड़ता है। लेकिन कुछ लोगों को बात-बात पर गुस्सा आता है आखिर ऐसा क्यों ? इसके पीछे कुछ मनोवैज्ञानिक कारण होते हैं। जैसे कि किसी के गलत व्यवहार के प्रति विरोध की भावना भी गुस्सा है और घमंड या अहंकार यानि कि ईगो में किसी को नीचा दिखाना या उसे गलत साबित करना भी गुस्सा का एक रूप है। किसी को तब भी गुस्सा आ सकता है जब उसे लगता है कि कोई उसका अधिकार छीनने की कोशिश कर रहा है या उसके नाम पर धब्बा लगा रहा है। ऐसे तमाम बातें हैं जो एक इंसान को गुस्सा दिला सकती हैं।

किसी के होंठों को देखकर भी जान सकते हैं कि कैसा है उसका नेचर

अलग- अलग तरह का होता है हर किसी का गुस्सा

अक्सर हमने अपने आस- पास देखा होगा कि कुछ लोगों को बिना किसी बात के ही गुस्सा आ जाता है और कुछ लोगों को बड़ी से बड़ी गलती पर भी गुस्सा नहीं आता है। रिसर्च कहती हैं कि अलग-अलग लोगों को अलग-अलग वजह से गुस्सा आता है। एक इंसान को किस बात से गुस्सा आता है, यह उसकी उम्र और संस्कृति पर निर्भर करता है, साथ ही कि उसके जेंडर यानि लिंग पर भी निर्भर करता है।

सिर्फ जीभ देखकर भी पता लगा सकते हैं कि क्या बीमारी है आपको

गुस्सा आने पर क्या करें ?

गुस्सा जाहिर करने की जगह गुस्सा कंट्रोल करना सीखना चाहिए जिससे रिश्तों में दरार आने से बचाई जा सकें। क्योंकि जब गुस्सा आता है तो अच्छा- बुरा कुछ नहीं दिखता। इसीलिए जब भी गुस्सा आए तो उसे इन तरीकों से काबू करने की कोशिश करें।

क्या आप भी हैं डबल चिन से परेशान, तो इन 5 आसान सी एक्सरसाइज से पाएं छुटकारा

गुस्सा कम कैसे करें ?

गुस्से पर काबू पाने के लिए बेस्ट है ये आसन –

सर्वांगासन गुस्से को काबू करने के लिए एक बेहतर आसन है। इसे करने के लिए सबसे पहले अपने हाथ और पैर सीधा कर जमीन पर लेट जाएं और गहरी सांस लेते हुए अपने दोनों पैरों को सीधे ऊपर की ओर उठाएं। अपने हिप्स को ऊपर उठाते हुए पैरों को सीधा करें और बाद में सिर की ओर 45 डिग्री का कोण बनाने की कोशिश करें। सांस लेते हुए अपने दोनों हाथों से पीठ को सहारा दें। इस स्थिति में अंगूठे शरीर के अगले हिस्से और बाकी उंगलियां पीठ पर होनी चाहिए। पैरों को ऊपर की ओर उठाएं। इस आसन के दौरान मन को बिल्कुल शांत रखें। कुछ देर इसी अवस्था में रहने के बाद पहले की स्थिति में लौट आएं।

अगर आप भी रोज योगा करते हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल

गुस्से को लेकर क्या कहती है रिसर्च –

 

Read More From अपनी मदद करें