Age Care

25 से 30 की उम्र के बीच से ही इन ब्यूटी हैक्स की मदद से करें प्रीमेच्योर एजिंग को कंट्रोल

Archana Chaturvedi  |  Jan 7, 2021
प्रीमेच्योर एजिंग को कंट्रोल करने के ब्यूटी हैक्स, How to Control Premature Ageing Life Hacks, How to Control Premature Ageing, Premature Ageing Life Hacks

समय से पहले चेहरे पर दिखने वाले एजिंग के निशान जैसे झुर्रियों और झाइयां पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है कि आप सही उम्र से ही अपनी स्किन का ख्याल रखना शुरू कर दें। लेकिन ज्यादातर महिलाएं सोचती है कि अभी तो उनकी स्किन अच्छी है तो फिर उन्हें देखभाल की क्या जरूरत ? लेकिन उनकी यही नासमझी प्रीमेच्योर एजिंग (How to Control Premature Ageing) के रूप में उनकी स्किन पर नजर आने लगती है। उम्र ढलने के साथ-साथ झुर्रियों का आना एक आम बात है। लेकिन यह केवल उम्र के साथ ही नहीं होती हैं, बल्‍कि समय से पहले भी हो सकती हैं। इसीलिए सही उम्र से ही स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी है। 

प्रीमेच्योर एजिंग को कंट्रोल करने के ब्यूटी हैक्स How to Control Premature Ageing Life Hacks in Hindi

हम जितनी भी चाहें एंजिग को रोकने की कोशिश करें लेकिन ये एक नैचुरल प्रक्रिया है जिसे कोई भी रोक नहीं सकता है। लेकिन हमारे कुछ छोटे लाइफस्टाइल चेंजेस एजिंग की प्रक्रिया को धीमें जरूर कर सकते हैं। साथ ही इनकी मदद से हम प्रीमेच्योर एजिंग को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसीलए 25 और 30 की उम्र के बीच से ही आपको एंटी एजिंग लाइफ हैक्स या टिप्स (Premature Ageing Life Hacks) अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना लेने चाहिए। तो आइए जानते हैं कौन से टिप्स है जो स्किन पर दिखने वाली प्रीमेच्योर एजिंग को कंट्रोल (How to Control Premature Ageing) करने के साथ-साथ एजिंग की प्रक्रिया को भी धीमा कर देंगे –

https://hindi.popxo.com/article/benefits-of-almond-oil-hindi

https://hindi.popxo.com/article/choose-right-blush-shade-according-to-age-and-skin-tone-tips-in-hindi

POPxo की सलाह: MyGlamm की स्किन केयर रेंज के साथ अपनी स्किन को रखें स्वस्थ और ग्लोइंग।

Read More From Age Care