Make Up Trends and Ideas

अपने चेहरे की शेप के मुताबिक कन्टूर करने के लिए फॉलो करें ये कमाल की टिप्स

Megha Sharma  |  Nov 11, 2020
अपने चेहरे की शेप के मुताबिक कन्टूर करने के लिए फॉलो करें ये कमाल की टिप्स
जब से कन्टूरिंग (Contouring) मेन स्ट्रीम ब्यूटी इंडस्ट्री (Beauty Industry) का हिस्सा बनी है, तब से ही ये एक असली गेम चेंजर रही है। साथ ही जब आप इसे अपने चेहरे की शेप के अनुसार अच्छे से करते हैं तो ये आपके फीचर को और अधिक बेहतर तरीके से दिखाता है। ये एक तरह की विजुअल ट्रिक है, जिसे कलर की मदद से किया जाता है। 
कई लोग ब्रोन्जिंग और कन्टूरिंग के बीच कन्फ्यूज़ हो जाते हैं। ये दोनों अलग-अलग तकनीक हैं और अलग-अलग उद्देश्य से इनका इस्तेमाल किया जाता है। कन्टूर कलर नेचुरल शैडो के कलर को मिमिक करता है और इस वजह से कन्टूर हमेशा मैट और कूल टोन्ड होना चाहिए। कन्टूर के कलर की इंटेसिटी आपके चेहरे के कलर पर निर्भर करती है। 
हर चेहरे के लिए अलग तरीके से कन्टूर का इस्तेमाल किया जाता है। एक साइज सबके चेहरों पर फिट नहीं हो सकता है क्योंकि सबसे चेहरे और फीचर अलग होते हैं। ये वैसा ही है, जैसा अपने लिए परफेक्ट जीन्स का पेयर ढूंढना है, जो आपकी बॉडी शेप के अनुसार हो और आपके लुक को एनहैंस्ड करे।
2020 में कन्टूरिंग की तकनीक काफी बदल गई है। ये काफी सॉफ्ट और कम एंगुलर हो गई है, जबकि पहले जब कन्टूरिंग ब्यूटी इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस हुई थी बक इसका अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता था। अब ब्लेंडिंग पर अधिक बल दिया जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप अपने चेहरे की शेप के मुताबिक किस तरह से कन्टूरिंग कर सकती हैं। 

चेहरे की शेप के मुताबिक करें कन्टूर- Contour According to Your Face Shape in Hindi

राउंड शेप के लिए

अगर आपका चेहरा गोल है तो चीकबोन्स के नीचे की तरफ कन्टूर (Contour) करें और उसे अंदर की तरफ ब्लेंड करें। जॉलाइन को कन्टूर करने के लिए इसे जॉ के नीचे ब्लेंड करें और चिन की तरफ ले जाएं। इससे आपका चेहरा पतला लगेगा।

स्क्वायर शेप फेस के लिए

अपने चीकबोन पर कन्टूर करें और उसे नीचे की ओर ब्लेंड करें। जॉलाइन को कन्टूर करें और उसे चिन की ओर ब्लेंड करें। ऐसा करने से आपका चेहरा कम बड़ा लगेगा। 

https://hindi.popxo.com/article/naagin-3-actress-surbhi-jyoti-blue-eye-makeup-is-perfect-for-party-in-hindi

रेक्टेंगुलर फेस शेप के लिए

यदि आपके चेहरे की शेप रेक्टेंगुलर है तो आपको अपनी हेयरलाइन को कन्टूर करना चाहिए और चिन के लॉवर हाफ को भी कन्टूर करना चाहिए। इससे आपका चेहरा अधिक प्रोपोर्शनेट लगेगा।

हार्ट शेप फेस के लिए

कन्टूरिंग को अपने फॉरहेड से शुरू करें और अपनी हेयरलाइन को भी कन्टूर करें ताकि आपका फॉरहेड थोड़ा छोटा दिखे। साथ ही अपनी चिन के लॉवर पार्ट को भी कन्टूर करें और नीचे की ओर ब्लेंड करें। इसके अलावा अपनी चीकबोन्स को कन्टूर करें।

https://hindi.popxo.com/article/diy-homemade-orange-face-mask-for-skin-and-its-benefits-in-hindi

ओवल शेप फेस के लिए

अपनी हेयरलाइन और चिन के लॉवर पार्ट को कन्टूर करें और नीचे की ओर ब्लेंड करें।

Read More From Make Up Trends and Ideas