चेहरे की शेप के मुताबिक करें कन्टूर- Contour According to Your Face Shape in Hindi
राउंड शेप के लिए
अगर आपका चेहरा गोल है तो चीकबोन्स के नीचे की तरफ कन्टूर (Contour) करें और उसे अंदर की तरफ ब्लेंड करें। जॉलाइन को कन्टूर करने के लिए इसे जॉ के नीचे ब्लेंड करें और चिन की तरफ ले जाएं। इससे आपका चेहरा पतला लगेगा।
स्क्वायर शेप फेस के लिए
अपने चीकबोन पर कन्टूर करें और उसे नीचे की ओर ब्लेंड करें। जॉलाइन को कन्टूर करें और उसे चिन की ओर ब्लेंड करें। ऐसा करने से आपका चेहरा कम बड़ा लगेगा।
रेक्टेंगुलर फेस शेप के लिए
यदि आपके चेहरे की शेप रेक्टेंगुलर है तो आपको अपनी हेयरलाइन को कन्टूर करना चाहिए और चिन के लॉवर हाफ को भी कन्टूर करना चाहिए। इससे आपका चेहरा अधिक प्रोपोर्शनेट लगेगा।
हार्ट शेप फेस के लिए
कन्टूरिंग को अपने फॉरहेड से शुरू करें और अपनी हेयरलाइन को भी कन्टूर करें ताकि आपका फॉरहेड थोड़ा छोटा दिखे। साथ ही अपनी चिन के लॉवर पार्ट को भी कन्टूर करें और नीचे की ओर ब्लेंड करें। इसके अलावा अपनी चीकबोन्स को कन्टूर करें।
ओवल शेप फेस के लिए
अपनी हेयरलाइन और चिन के लॉवर पार्ट को कन्टूर करें और नीचे की ओर ब्लेंड करें।
Read More From Make Up Trends and Ideas
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
Must Have: 40+ हो गई हैं तो इन लिपस्टिक शेड्स को अपनी मेकअप किट में जरूर से कर लें शामिल
Archana Chaturvedi
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिसेप्शन में हमें दिखे ये ब्यूटी ट्रेंड्स, आप भी ले सकते हैं इंस्पीरेशन
Megha Sharma