लाइफस्टाइल

जानिए बच्चे की दूध की बोतल को साफ करने का सही तरीका क्या है

Archana Chaturvedi  |  Apr 9, 2023
जानिए बच्चे की दूध की बोतल को साफ करने का सही तरीका क्या है

जब बच्चा पैदा होता है तो घर में कितना खुशनुमा माहौल बन जाता है। घर का हर व्यक्ति बच्चे की देखभाल में लग जाता है। बच्चे के आसपास साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी होता है। ताकि उसको किसी तरह का कोई इंफेक्शन न हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका बच्चा जिस बोतल में दूध पीता है उसमें असंख्य कीटाणु होते है?

यही वजह है कि जब बच्चे को कुछ परेशानी होती है तो उसे अस्पताल ले जाया जाता है, डॉक्टर कहता है, बच्चे को बोतल से दूध मत पिलाओ, बोतल को साफ करो। लेकिन हम जितना ध्यान देना चाहिए उतना ध्यान नहीं दे पाते हैं। अगर आपके बच्चे को भी लगातार पेट में इंफेक्शन हो रहा है, तो याद रखें कि इसके लिए आपकी बोतल जिम्मेदार है।

दरअसल, नवजात बच्चों की इम्‍यूनिटी नाजुक ही नहीं होती बल्कि पूरी तरह से विकसित भी नहीं हुई होती है। ऐसे में पेरेंट्स को बहुत सावधान रहना पड़ता है ताकि शिशु को बीमारियों और इंफेक्‍शन से बचाया जा सके। दूध की बोतल एक बाहरी वस्तु है जो सीधे बच्चे के मुंह में जाती है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। तो इस तरह से बेबी बोतल को हर इस्तेमाल के बाद स्टरलाइज़ करें।

बच्चे की दूध की बोतल कैसे धोएं | how to clean baby milk bottle Tips in hindi

Read More From लाइफस्टाइल