लाइफस्टाइल

फूलों को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Archana Chaturvedi  |  Jun 11, 2018
फूलों को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

फूलों के गुलदस्ते से आपके कमरे की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। खिले हुए फूल भी हर किसी को अच्छे लगते हैं लेकिन इन्हें लंबे समय तक फ्रेश रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। और उनपर ध्यान न देने से उनकी महक अक्सर बदबू में बदल जाती है और जल्दी ही फूल पीले पड़ जाते हैंं। यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप वाकई अपने खूबसूरत फूलों को लंबे समय तक ताजा बनाए रख सकते हैं।

1 – फेंके नहीं पुरानी विटामिन्स की गोलियां

हमारे घरों में अक्सर विटामिन्स की पुरानी दवाइयां रखी- रखी एक्सपायर हो जाती हैं, जिसे हम सीधे कूड़ेदान में डाल देते हैं लेकिन अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो अब ऐसा बिल्कुल मत कीजिएगा। इन दवाइयों को फेंकें नहीं, बल्कि उन्हें गमले में डाल दें। इससे फूलों में कीड़े नहीं लगेंगे।

2 – पानी में नहीं आएगी बदबू

वास में रखे फूलों की पत्तियां अगर पानी के नीचे आ रही है, तो उन्हें काट दें, क्योंकि ये पत्तियां माइक्रोबियल ग्रोथ को बढ़ावा देती हैं। जिससे पानी में बदबू आने लगती है।

3 – कांच का वास न करें इस्तेमाल

हम में से ज्यादातर लोग फूलों को कांच के वास में डालकर रखते हैं, जिससे वो जल्दी मुरझा जाते हैं। इसलिए फूलों को हमेशा तांबे के वास में रखें। ऐसा करने से उनकी ताजगी ज्यादा लंबे समय तक बरकरार रहती है।

4 – आर्टिफिशियल फूलों में लाएं चमक

आज के समय लगभग ज्यादातर घरों की शोभा आर्टिफिशियल फूल भी बढ़ा रहे हैं। लेकिन बेजान होने की वजह से हम इनकी केयर नहीं करते हैं। और नतीजा ये होता है कि ये फूल भी जल्दी ही फीके- फीके नजर आने लगते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर कच्चे दूध से आर्टिफिशियल पत्ते और फूलों को साफ किया जाए तो उनमें नये जैसी चमक आ जाती है।

5 – कटिंग है जरूरी

गुलाब के फूलों को ताजा रखने के लिए पानी में डूबने से पहले उसकी डंडी की कटिंग कर दीजिए। फूल लंबे समय तक खिले रहेंगे।

6 – तांबे का सिक्का डालें

वास में तांबे का सिक्का या फिर ऐस्प्रिन की गोली डालने से भी फूलों की ताजगी बनी रहती है।

7 – हेयर स्प्रे करें इस्तेमाल

गुलाब की कलियों को वास में लगाने से पहले उन पर हल्का- सा हेयर स्प्रे कर दें, ऐसा करने से वो धीरे-धीरे खिलेंगे और लंबे समय तक ताजा बने रहेंगे।

8 – फिश टैंक का पानी  

अगर आपके घर में एक्वेरियम हैं तो फूलों का ताजा रखने के लिए आप उसका पानी भी यहां वास में इस्तेमाल कर सकते हैं।

9 – पानी के टेंपरेचर का रखें ख्याल

फूलों को जिस पानी में डालकर रखने वाले हैं वो रूम टेंपरेचर वाला होना चाहिए, न तो बहुत ठंडा हो और न ही बहुत गर्म।

10 –  रोकें बैक्टीरिया ग्रोथ

वास में पनपने वाली बैक्टीरिया ग्रोथ से आपके फूलों को नुकसान न हो, इसके लिए हर दो दिन में पानी जरूर बदलें।

इन्हें भी देंखे –

1.  हर किसी के काम आएंगी ये 10 आसान सी कमाल की ट्रिक्स 
2.  नारियल पानी के फायदे सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान 
3.  सिर्फ दांतों के लिए ही नहीं इन चीजों के लिए भी कर सकते हैं टूथपेस्ट का इस्तेमाल 
 
4.  आयुर्वेद के अनुसार जानिए क्या है पानी पीने का सही तरीका 

Read More From लाइफस्टाइल